Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तिब्बत पर चीनी आधिपत्य के खिलाफ नैनीताल में समुदाय की महिलाओं ने किया शांति पाठ

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Thu, 12 Mar 2020 01:56 PM (IST)

    तिब्बत पर चीनी आधिपत्य के खिलाफ तिब्बती महिलाओं के प्रतिरोध की वर्षगांठ पर तिब्बती महिलाओं की ओर से शांति पाठ किया गया।

    तिब्बत पर चीनी आधिपत्य के खिलाफ नैनीताल में समुदाय की महिलाओं ने किया शांति पाठ

    नैनीताल, जेएनएन : तिब्बत पर चीनी आधिपत्य के खिलाफ तिब्बती महिलाओं के प्रतिरोध की वर्षगांठ पर तिब्बती महिलाओं की ओर से शांति पाठ किया गया। तिब्बती महिला संगठन के आह्वान पर समुदाय की महिलाएं व पुरुष तिब्बती बाजार में जमा हुए। इस दौरान दलाई लामा की पूजा-अर्चना कर पाठ किया गया। समुदाय के लोगों ने कहा कि दमनकारी नीतियों से चीन कभी भी तिब्‍बत के लोगों का दिल नहीं जीत सकता है। सेना के सहारे कब तक लोगों को बंधक बनाए रखा जा सकता है। विरोध के स्‍वर तो उठेंगे ही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत-तिब्बत सहयोग मंच महिला शाखा की राष्ट्रीय महामंत्री प्रीति सागर ने भी दिल्ली से आकर महिलाओं के आंदोलन को समर्थन दिया। आंदोलन की वजह से तिब्बती व भोटिया बाजार पूरी तरह बंद है। तिब्बती समुदाय ने एक स्वर में संयुक्त राष्ट्र संघ से चीनी नेतृत्व को दलाई लामा से बातचीत के लिए मध्यस्थ बनकर फिर से बातचीत शुरू करवाने, तिब्बत में मानवाधिकार का हनन रोकने, गुमशुदा 11वें पंचेम लामा की रिहाई करने,  तिब्बत में धार्मिक स्वतंत्रता से पाबंदी हटाने की पुरजोर मांग की गई। इस अवसर पर केलसांग छुकि, कर्मा दिकी, नीमा छापेल, तेंजिन जिग्मे, छेरिंग तोपगिल, लोपसांग डोलमा आदि मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें : सोशल मीडिया पर फिर शुरू हुआ खालिस्‍तान का समर्थन, उत्‍तराखंड के युवा भी सक्रिय

    यह भी पढ़ें : सीएम ने दिया सर्किल रेट पर पुनर्विचार का आश्वासन, 40 दिन से चल रहा धरना खत्म