Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस हिरासत से रिहा होते ही महिला की हत्या, शव जंगल में मिला

    By BhanuEdited By:
    Updated: Fri, 12 May 2017 02:50 AM (IST)

    अवैध शराब के आरोप में पकड़ी गई महिला की पुलिस हिरासत से रिहा होते ही हत्या कर दी गई। शव रामनगर से 13 किमी दूर बैलपड़ाव के जंगल में फेंक दिया गया।

    पुलिस हिरासत से रिहा होते ही महिला की हत्या, शव जंगल में मिला

    रामनगर, नैनीताल [जेएनएन]: अवैध शराब के आरोप में पकड़ी गई महिला की पुलिस हिरासत से रिहा होते ही हत्या कर दी गई। शव रामनगर से 13 किमी दूर बैलपड़ाव के जंगल में फेंक दिया गया। इस मामले में पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को रामनगर के गांव लूटाबड़ निवासी राजवती (40) पत्नी छत्रपाल की बेटी की गांव के कुछ लोगों से कहासुनी होने पर मारपीट हो गई। इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराने राजवती कोतवाली पहुंची।

    पुलिस ने अवैध शराब के मामले में वांछित चल रही राजवती को हिरासत में ले लिया। रात करीब साढ़े नौ बजे राजवती को निजी मुचलके पर जमानत दे दी। इसके बाद सुबह राजवती का शव बैलपड़ाव के जंगल में आइआरबी के समीप गश्त कर रहे वनकर्मियों ने देखा। हाथ पर नाम गुदा होने से शव की शिनाख्त की गई। 

    वनकर्मियों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव कब्जे में ले लिया। पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया महिला की हत्या गला घोंटकर की गई है। शरीर पर चोट के निशान हैं। शरीर से कपड़े भी उतरे थे। 

    हालांकि मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद साफ होगी। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि इस मामले में छह लोगों को हिरासत में लिया गया है। हत्या का जल्द खुलासा कर दिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: दुष्‍कर्म के बाद महिला की हत्‍या की, आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद

    यह भी पढ़ें: पागल बाबा ने युवक को मार डाला, कुत्ते को खिलाने लगा शव; बंदर संग चढ़ा छत पर

    यह भी पढ़ें: पहले गला दबाकर की पत्नी की हत्या, फिर पुलिस को कर दिया फोन