Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    जिसके लिए छोड़ा पति और बेटी, उसी प्रेमी ने लगाया चूना; 10 लाख के जेवर लेकर पत्नी के संग रफूचक्‍कर

    Updated: Sun, 16 Feb 2025 06:21 PM (IST)

    Uttarakhand Crime उत्तराखंड के हल्द्वानी में एक महिला अपने पति और बेटी को छोड़कर एक ठेली लगाने वाले युवक के साथ भाग गई। कुछ समय तक सब कुछ ठीक रहा लेकिन बाद में प्रेमी ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। महिला का आरोप है कि अब प्रेमी उसके 10 लाख के जेवर लेकर अपनी पत्नी के साथ फरार हो गया है।

    Hero Image
    Uttarakhand Crime: महिला ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। Jagran Graphic

    जागरण संवाददाता, हल्द्वानी। Uttarakhand Crime: प्यार के चक्कर में पड़ी एक महिला अपने पति व सात साल की बेटी को छाेड़कर ठेली लगाने वाले युवक के संग भाग गई। कुछ समय सब कुछ ठीक चला।

    प्रेमी ने उसे मुखानी में किराए पर कमरा लेकर रखा। बाद में मारपीट करने लगा। महिला का आरोप है कि अब प्रेमी उसके 10 लाख के जेवर लेकर अपनी पत्नी के संग फरार हो गया है। कोतवाली पहुंची महिला ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धीरे-धीरे प्यार में बदल गईं बातें

    टीपीनगर चौकी क्षेत्र में रहने वाली महिला ने बताया कि उसका क्षेत्र में ही ससुराल है। उसकी सात साल की बेटी व पूरा परिवार है। दो साल पहले क्षेत्र में रहने वाले युवक ने उससे बातचीत शुरू की। धीरे-धीरे बातें प्यार में बदल गईं। महिला का कहना है कि युवक शादीशुदा था।

    यह भी पढ़ें- उत्‍तराखंड का मेरु पर्वत... जो सुनाता है कत्यूरी शासक, मल्ल व चंद राजवंश की गौरवगाथा

    युवक ने उसे बताया कि उसका पत्नी से तलाक का केस चल रहा है। उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने लगा। प्रेमी ने उसे पति व परिवार को छोड़कर आने को कहा। जिसकी बात में आकर वह परिवार को छोड़कर युवक के पास चली गई।

    अपने संग लाई थी दो लाख नगद व 10 लाख के जेवर

    युवक देवलचौड़ में ठेली लगाता है। घर से भागने के बाद वह अपने संग दो लाख नगद व 10 लाख के जेवर ले गई। प्रेमी ने उसे मुखानी में कमरा किराए पर लेकर रखा। उससे शारीरिक संबंध बनाए। आरोप है कि प्रेमी ने उसके संग मारपीट शुरू कर दी।

    12 फवरी को वह मारपीट कर उसके जेवर व रुपये लेकर भाग गया है। उसे पता चला कि युवक व उसकी पत्नी महिलाओं को अपने झांसे में फंसाते हैं और रुपये वसूलकर भाग जाते हैं।

    युवती की आपत्त्तिजनक फोटो वायरल करने वाला मध्यप्रदेश से गिरफ्तार

    बेरीनाग : युवती की आपत्तिजनक फोटो वायरल करने वाले युवक को पुलिस ने मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया है। आरोपित को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। पीड़ित युवती ने बेरीनाग थाने में दर्ज शिकायत में बताया था कि मध्य प्रदेश निवासी आरोपित भावेश चौहान ने उसकी आपत्तिजनक फोटो स्वजन सहित रिश्तेदारों को भेजी, जिससे वह मानसिक उत्पीड़न झेल रही है।

    शिकायत पर बेरीनाग पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध बीएनएस व आइटी एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया। थानाध्यक्ष महेश चंद्र जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सर्विलांस की मदद से आरोपित महू, इंदौर से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

    यह भी पढ़ें- Delhi-Dehradun Expressway पर बड़ा अपडेट, एलिवेटेड रोड खुलने के लिए अब और करना होगा इंतजार