Updated: Tue, 02 Sep 2025 09:53 PM (IST)
हल्द्वानी के राजपुरा में एक चालीस वर्षीय महिला अपनी दस वर्षीय बेटी के साथ प्रेमी के साथ फरार हो गई। पीड़ित मजदूर ने अपने जिगरी दोस्त पर शक जताया है। पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस के अनुसार मां-बेटी को अंतिम बार हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन पर देखा गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जागरण संवाददाता, हल्द्वानी। राजपुरा में 40 साल की महिला 10 साल की बेटी को लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गई। पीड़ित को अपने जिगरी दोस्त पर शक है। पीड़ित मजदूर का कहना है कि पुलिस ने उसके दोस्त को भी पूछताछ के लिए बुलाया है। बेटी की पढ़ाई प्रभावित हो रही है, जबकि 13 साल का बेटा घर पर ही उसके साथ रह रहा है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
दमुवाढूंगा निवासी एक मजदूर ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा कि वह बीते पांच माह से राजपुरा में किराए के कमरे में रह रहा है। उसकी 40 साल की पत्नी और 10 साल की बेटी 28 जून से लापता हैं। वह मजदूरी करता है, जबकि पत्नी नैनीताल रोड स्थित एक होटल में काम करती थी। 28 जून को वह बेटी के साथ रोज की तरह काम पर निकली लेकिन वापस नहीं लौटी।
पीड़ित ने काफी खोजबीन की लेकिन उसे वह नहीं मिली। उसकी शिकायत पर पुलिस ने पत्नी व बेटी की गुमशुदगी दर्ज कर दी है। इधर, पीड़ित का कहना है कि उसे अपने जिगरी दोस्त पर शक है। जिसने उसकी पत्नी और बेटी को बहला फुसलाकर भगा दिया है। हालांकि, पुलिस को दी लिखित शिकायत में पीड़ित ने पुलिस को यह नहीं बताया है।
इधर, पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक लापता मां-बेटी अंतिम बार रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी में दिखाई दिए थे। जो कि टैंपो में सवार होकर वहां पहुंचे थे। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि वादी की शिकायत पर उसकी पत्नी व बेटी को ढूंढा जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।