Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    नैनीताल में विंटर कार्निवाल की धूम, वित्‍त मंत्री ने बढ़ाया उत्‍साह

    By Gaurav KalaEdited By:
    Updated: Mon, 26 Dec 2016 07:30 AM (IST)

    विंटर कार्निवाल का आकर्षक सांस्क़ृतिक झांकियों के साथ शुभारंभ हो गया। इस मौके पर उत्‍तराखंड की वित्‍त मंत्री इंदिरा हृदयेश भी मौजूद रही।

    नैनीताल, [जेएनएन]: नैनीताल जिला प्रशासन की ओर से आयोजित विंटर कार्निवाल का आकर्षक सांस्क़ृतिक झांकियों के साथ शुभारंभ हो गया। बस स्टेशन तल्लीताल से आरम्भ झांकियां सांस्कृतिक विविधता में एकता का संदेश देते हुए माल रोड पर आगे बढ़ी तो पर्यटक भी उत्साह से भर गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वित्त मंत्री इंदिरा हृदयेश, संसदीय सचिव सरिता आर्य, डीएम दीपक रावत, एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी ने कलाकारों का उत्साह बढ़ाया। पहली बार डॉन कैमरे से शोभायात्रा की रिकार्डिंग की गई। विंटर कार्निवाल 31 दिसंबर तक चलेगा। इसके तहत तमाम प्रतियोगिताएं होंगी।

    पढ़ें: नैनीताल, देहरादून व हरिद्वार का सेमीफाइनल में प्रवेश

    शाम को उत्तराखंडी स्टार नाइट में लोक गायिका माया उपाध्याय की प्रस्तुति के साथ ही गोविन्द दिगारी और ख़ुशी जोशी भी सुरों की तान छेड़ा। इस मौके पर वित्त मंत्री ने कहा कि नोटबंदी के बीच आयोजन कर पर्यटकों का आकर्षित करने का आयोजन किया गया है। इस दौरान एडीएम बीएल फिरमाल व् जसवंत राठौर, निदेशक आईटीआई आरडी पालीवाल, अशोक जोशी, पारितोष वर्मा, पूर्व सांसद महेंद्र पाल, किशन लाल साह, मारुती साह, खष्टी बिष्ट,डीएन भट्ट शामिल रहे।

    पढ़ें:-दिव्यांशी, अदिति और वंश ने जीते बैडमिंटन के खिताब

    पढ़ें-देहरादून ईगल्स और चमोली रॉयल्स ने जीते क्रिकेट मुकाबले