Haldwani: ठंड में तड़पते फरमान को मिली राहत तो बोला चाय मिलेगी क्या, समाजसेवी ने विक्षिप्त को मानस सेवा केंद्र में किया भर्ती
लामाचौड़ क्षेत्र के समाजसेवक योगेश जोशी को शनिवार को यह विक्षिप्त युवक जीणशीर्ण अवस्था में घूमता दिखाई दिया। मार्ग से पूर्व में कई लोग गुजरे लेकिन उसे देख किसी का दिल नहीं पसीजा। ठंड में तड़पते युवक का देख योगेश का दिल पसीजा तो वह उसे अपने साथ मानस केंद्र लामाचौड़ ले आए। काफी पूछने पर युवक ने अपना नाम फरमान व पिता का नाम मो.अरमान निवासी- पिथौरागढ़ बताया।

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी। ठिठुरती ठंड में सड़क किनारे भूखे प्यासे बैठे विक्षिप्त युवक को जब छत व ठंड से राहत मिली तो वह चहक उठा और बोला चाय मिलेगी क्या...। जब उसे मासूम को चाय मिली तो उसके दिल से दुआ निकल उठी। उन लफ्जों को भले ही कोई न समझा होगा लेकिन उसकी मुस्कान ने सबकुछ कह दिया। अब युवक का केंद्र में सही से उपचार हो सकेगा।
लामाचौड़ क्षेत्र के समाजसेवक योगेश जोशी को शनिवार को यह विक्षिप्त युवक जीणशीर्ण अवस्था में घूमता दिखाई दिया। मार्ग से पूर्व में कई लोग गुजरे लेकिन उसे देख किसी का दिल नहीं पसीजा। ठंड में तड़पते युवक का देख योगेश का दिल पसीजा तो वह उसे अपने साथ मानस केंद्र लामाचौड़ ले आए। काफी पूछने पर युवक ने अपना नाम फरमान व पिता का नाम मो.अरमान निवासी- पिथौरागढ़ बताया।
सड़क किनारे भूखा प्यासा, ठंड में नंगे पांव युवक मानस जब सेवा केंद्र पहुंचा तो उसका चेहरा खिल उठा और बोला मुझे चाय पीनी है। सर्दियों में कम से कम इलाज के साथ-साथ फरमान को छत मिल गई। जहां इसका उचित उपचार हो सकेगा। काउंसलिंग हो सकेगी।
WhatsApp पर हमसे जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
योगेश ने लोगों ने अपील की है कि अगर फरमान को कोई पहचानता या कुछ भी इसके बारे में जानकारी दे सकें तो वह 9897445830 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। योगेश इससे पहले भी लोगों की मदद कर चुके हैं। एक लावारिश काे इलाज के बाद उसे बिहार घर भी पहुंचा चुके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।