Uttarakhand Weather Today: उत्तराखंड में बादलों की आमद से बढ़ी ठिठुरन, पाले व कोहरे का यलो अलर्ट
Uttarakhand Weather Today लंबे समय से मौसम शुष्क बने रहने का अनुमान है। उत्तराखंड में अगले कुछ दिन पाले और कोहरे की समस्या बनी रहेगी। तापमान में गिरावट आने और पहाड़ से मैदान तक कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार हैं। कोहरे और पाले का अलर्ट जारी किया गया है। दो दिन पूर्व हिमालय की चोटियों पर हुए हिमपात के बाद से प्रदेशभर में सर्द हवाओं का दौर जारी है।

जागरण संवाददाता, देहरादून। Uttarakhand Weather Today: उत्तराखंड में शुष्क मौसम के बीच बादलों की आमद ने कंपकंपी बढ़ा दी है। मौसम के मिजाज में अचानक आए बदलाव से समूचा प्रदेश ठिठुर गया है। पहाड़ से लेकर मैदान तक शाम को कड़ाके की ठंड महसूस की जाने लगी है। तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, राज्य में लंबे समय से मौसम शुष्क बने रहने का अनुमान है। उत्तराखंड में अगले कुछ दिन पाले और कोहरे की समस्या बनी रहेगी। विशेषकर हरिद्वार और उधमसिंह नगर में कहीं-कहीं सामान्य से घना कोहरा छाया रह सकता है।
कोहरे और पाले का यलो अलर्ट जारी किया गया है। दो दिन पूर्व हिमालय की चोटियों पर हुए हिमपात के बाद से प्रदेशभर में सर्द हवाओं का दौर जारी है।
उत्तराखंड के इन जिलों में आज और कल का तापमान
शहर - अधिकतम - न्यूनतम
देहरादून (17 दिसंबर) - 19.0 - 06.0
(18 दिसंबर) - 20.0 - 07.0
हरिद्वार (17 दिसंबर) - 21.0 - 05.0
(18 दिसंबर) - 22.0 - 04.0
कोटद्वार (17 दिसंबर) - 19.0 - 06.0
(18 दिसंबर) - 20.0 - 05.0 (डिग्री सेल्सियस में)
यह भी पढ़ें - Champawat Weather Today: चंपावत में तापमान में सुधार से राहत, आसमान साफ; आने वाले दिनों में मौसम साफ रहने की संभावना
यह भी पढ़ें - Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में मौसम ने बदली करवट, सड़कों पर जमने लगी बर्फ; कोहरे को लेकर अलर्ट जारी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।