कुमाऊं में फिर बदला मौसम, पिथौरागढ़ की ऊंची चोटियों पर हिमपात Nainital News
मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है। सीमांत पिथौरागढ़ जिले के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बूंदाबांदी हुई।
हल्द्वानी, जेएनएन : मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है। सीमांत पिथौरागढ़ जिले के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है। निचले इलाकों में बूंदाबांदी हुई। अल्मोड़ा, नैनीताल और हल्द्वानी में भी शनिवार शाम मौसम बदलने से हल्की हवाओं के साथ बादल छाए रहे।
मुनस्यारी में बारिश के आसार
पिथौरागढ़ जिले में शनिवार सुबह से मौसम साफ रहा। दोपहर बाद मौसम ने करवट बदली और आसमान में बादलों की आवाजाही शुरू हो गई। पिथौरागढ़ जिले की पंचाचूली, राजरम्भा, हंसलिंग, सिदमधार आदि चोटियों पर हिमपात शुरू हो गया है। मुनस्यारी में बारिश की संभावना बन रही है। ठंडी हवाएं चलने से मौसम में ठंडक बढ़ गई है। अल्मोड़ा व आसपास के पर्वतीय क्षेत्रों में शनिवार दोपहर बाद धूलभरी हवाएं चली। आसमान में बादल घिरे रहे। कुछ इलाकों में छिटपुट बूंदाबांदी भी हुई।
हल्द्वानी में बदलता रहा मौसम
कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में सुबह से मौसम साफ रहा। दोहपर में बादलों के बीच हल्की हवाएं चली। एक बार बारिश की संभावना लग रही थी, लेकिन हवाओं के साथ बादल बिखर गए। अगले एक-दो दिन मौसम में बहुत अधिक बदलाव की संभावना नहीं है।
जानिए कितना रहा न्यूनतम तापमान
पंतनगर : 11.3 डिग्री
नैनीताल : 7.5 डिग्री
पिथौरागढ़ : 4.8 डिग्री
अल्मोड़ा : 6.0 डिग्री
रविवार को भी छाए रहेंगे बादल
देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक रविवार को भी कुमाऊं के अधिकांश इलाकों में हल्के बादल छाए रहेंगे। तीन हजार मीटर से ऊंचाई वाली चोटियों पर हिमपात व कुछ जगह ओलावृष्टि या फिर गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।