Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अल्मोड़ा लोकसभा क्षेत्र में नहीं दिखा 2014 जैसा उत्साह, चौदह गांवों के ग्रामीणों ने नहीं डाले मत

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Fri, 12 Apr 2019 09:45 AM (IST)

    अल्मोड़ा संसदीय क्षेत्र में वर्ष 2014 जैसा उत्साह नहीं रहा। चुनाव सम्पन्न कराने के लिए तमाम प्रशासनिक व्यवस्थाओं की खामियां नजर आई।

    Hero Image
    अल्मोड़ा लोकसभा क्षेत्र में नहीं दिखा 2014 जैसा उत्साह, चौदह गांवों के ग्रामीणों ने नहीं डाले मत

    पिथौरागढ़, जेएनएन : अल्मोड़ा संसदीय क्षेत्र में वर्ष 2014 जैसा उत्साह नहीं रहा। चुनाव सम्पन्न कराने के लिए तमाम प्रशासनिक व्यवस्थाओं की खामियां नजर आई। संसदीय क्षेत्र मं 49 ईवीएम दगा दे गई तो चौदह गांवों के ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया। लगभग सात हजार की आबादी मतदान से विमुख रही। संसदीय क्षेत्र के सभी जिलों में मतदान की गति धीमी रही। चम्पावत जिले के मैदानी क्षेत्र में देर सायं तक मतदान चला तो पर्वतीय क्षेत्रों में पांच बजे से पूर्व ही बूथों पर सुनसानी छा गई। 11 बूथों पर मशीनों की खराबी के चलते पर्चियां देनी पड़ी ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरु वार को होने वाले मतदान के लिए भाजपा और कांग्रेस ने जोर लगाया था। संसदीय क्षेत्र में स्टार प्रचारकों में  कांगेे्रस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और भाजपा के केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे थे।  जगह -जगह रोड शो किए गए थे परंतु मतदान के दिन इसका विशेष असर नजर नहीं आया। पूरे संसदीय क्षेत्र में सुबह से ही मतदान की गति धीमी रही। दोपहर के अपरान्ह को मतदान की गति काफी धीमी रही।

    संसदीय क्षेत्र के पिथौरागढ़ जिले में छह गांव के लोगों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया। चम्पावत में भी छह गांव के लोगों ने बहिष्कार कर दिया। हॉलाकि प्रशासन ने तीन गांवों के ही बहिष्कार की पुष्टि की है।  अल्मोड़ा जिले में लमगड़ा ब्लॉक के एक गांव ने मतदान का पूर्ण बहिष्कार किया तो जागेश्वर के एक गांव के लोगों को मना तो लिया परंतु मत काफी कम पड़े। बागेश्वर जिले में राज्यसभा सांसद एवं कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा द्वारा गोद लिए गए बाछम के मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार कर दिया।

    संसदीय क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान को लेकर उत्साह अधिक देखा गया। नगरीय क्षेत्रों में मतदान के प्रति मतदाताओं की रु चि कम देखी गई। दिन भर मौसम ठीक रहने के बाद भी मतदाता बूथों तक कम पहुंचा। सुबह सात बजे से नौ बजे तक मतदान का प्रतिशत दस के आसपास रहा । नौ बजे से एक बजे के बीच मतदान का प्रतिशत सबसे अधिक रहा । तीन बजे के बाद कुछ स्थानों पर तो मतदान काफी कम हुआ। वहीं मतदान के लिए पुरु षों की अपेक्षा महिलाएं अधिक उत्सुक नजर आई। पिथौरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के राप्रावि हुड़ेती पोलिंग बूथ दो बार मशीन बदलनी पड़ी। जिसे लेकर यहां मतदाताओं और मतदान तथा सुरक्षाकर्मियों के बीच हल्की झड़प हुई। 

    यह भी पढ़ें : तस्‍वीरों में देखिए मतदान, बूथों पर उमड़ी वाेटरों की जबर्दश्‍त भीड़, प्रत्‍याशियों ने भी डाले वाेट

    यह भी पढ़ें : युवा वोटरों में दिखा खासा उत्‍साह, बोले मजबूत सरकार बनाने के लिए किया मतदान