Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    coronavirus: अनजान युवकों को चीनी नागरिक समझकर ग्रामीणों ने बुलाई पुलिस Nainital News

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Sat, 14 Mar 2020 04:54 PM (IST)

    कोरोना को लेकर भयभीत ग्रामीण तीन अनजान युवकों को रंग रूप के आधार पर चीनी नागरिक समझ बैठे। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों से पूछताछ की।

    coronavirus: अनजान युवकों को चीनी नागरिक समझकर ग्रामीणों ने बुलाई पुलिस Nainital News

    मुनस्यारी (पिथौरागढ़) जेएनएन : कोरोना का डर भ्रामक स्थिति भी पैदा कर रहा है। शनिवार को सीमांत पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी के पास के गांव में तीन विदेशी नागरिकों के मिलने पर दहशत फैल गई। कोरोना को लेकर भयभीत ग्रामीण तीनों के रंग, रूप को लेकर चीनी नागरिक समझ बैठे। जिसे लेकर गांव में हड़कंप मच गया। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरनेम सुनकर गहरा हुआ शक

    शनिवार सुबह दस बजे लोगों ने गांव में पुराने जर्जर पंचायत घर के एक कमरे में तीन अपरिचित लोग नजर आए। उनके रंग व रू प को देख कर ग्रामीण उन्हें चीनी नागरिक मान बैठे। ग्रामीणों ने तीनों के नाम पूछे। तीनों ने अपने नाम  नामु लामा, निर्भाग लामा और बहादुर लामा बताया। नाम के साथ लामा जुड़ा होने से उन्हें तिब्बती समझा जाने लगा।

    सोशल मीडिया से फैली दहशत

    स्थानीय लोगों ने तीन विदेशी नागरिकों के मिलने की बाद को सोशल मीडिया पर प्रसारित कर किया। मामले को कोरोना से जोड़ कर सोशल मीडिया में तरह-तरह की बातें फैलने लगी। ग्राम प्रधान चंचल सिंह चिराल ने इसकी सूचना मुनस्यारी थाने को दी। थानाध्यक्ष सुनील बिष्ट व चौकी प्रभारी मदकोट पुलिस जवानों के साथ गांव पहुंचे। तीनों से पूछताछ की गई और उनके पास नेपाली नागरिकता के प्रमाण पत्र मिले। प्रमाण पत्रों के अनुसार तीनों नेपाल के हुमला जिले के  निवासी निकले।

    लकड़ी का सामान बनाते हैं युवक

    जांच के लिए पुलिस तीनों को मुनस्यारी थाने लेकर लौटी। नेपालियों ने बताया कि वह लकड़ी का सामान बनाते हैं और जंगलों से लकड़ी चुनने के लिए यहां आए थे। थानाध्यक्ष सुनील बिष्ट ने बताया कि तीनों के पास नेपाली नागरिक होने के प्रमाण मिले हैं। हालांकि तीनों का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें : कुमाऊं के द्वाराहाट स्थित आश्रम में मिली विदेशी महिला, दो सप्ताह से डाली थीं डेरा

    यह भी पढ़ें : नेपाल ने जल मार्ग से भारतीयों के अपने देश आने पर लगाया प्रतिबंध