Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    coronavirus : नेपाल ने जल मार्ग से भारतीयों के अपने देश आने पर लगाया प्रतिबंध

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Sat, 14 Mar 2020 11:04 AM (IST)

    भारत-नेपाल के बीच बहने वाली काली नदी से नावों के माध्यम से होने वाले आवागमन पर शुक्रवार को नेपाल ने पांच स्थानों पर रोक लगा दी। नेपाल ने उच्चस्तरीय बैठक के बाद यह फैसला लिया है।

    coronavirus : नेपाल ने जल मार्ग से भारतीयों के अपने देश आने पर लगाया प्रतिबंध

    हल्द्वानी, जेएनएन : भारत-नेपाल के बीच बहने वाली काली नदी से नावों के माध्यम से होने वाले आवागमन पर शुक्रवार को नेपाल ने पांच स्थानों पर रोक लगा दी। पिथौरागढ़ से लगे नेपाल के बैतड़ी जिले में उच्चस्तरीय समन्वय समिति की बैठक हुई। इस बीच भारत-नेपाल के बीच खुली सीमा से नावों के जरिए आवागमन के मुद्दे पर चर्चा हुई। कोरोना संक्रमण को लेकर गहराए संकट को देखते हुए तय किया गया कि झूलाघाट से पंचेश्वर तक पांच स्थानों से नावों की आवाजाही नहीं होगी। हालांकि शेष पांच जगहों पर आवागमन चलता रहेगा, मगर यहां जांच के लिए डॉक्टरों की टीम तैनात रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मास्क व सेनिटाइजर क दाम 60 फीसद बढ़े

    कोरोना वायरस से फैली दहशत को बाजार भुनाने लगा है। मास्क व सेनिटाइजर की बिक्री बढऩे पर कंपनियों ने सीधे इसके दाम 60 फीसद तक बढ़ा दिए हैं। पहले 70 रुपये एमआरपी वाले सेनिटाइज अब 110 रुपये में बिक रहा है। 90 रुपये की सेनिटाइजर अब 160 रुपये कीमत में बिक रही है। जिस मास्क की कीमत 20 रुपये थी, वह 27 से 30 रुपये में उपलब्ध करा रही हैं। अचानक बढ़े दामों पर प्रशासन के स्तर से कोई कदम नहीं उठाए गए हैं।

    एक करोड़ के मास्क, सेनिटाइजर बिके

    शहर में 10 होल सेल विक्रेता सर्जिकल आइटम बेचते हैं। एक होल सेलर ने पिछले डेढ़ माह में पांच लाख रुपये के मास्क व सेनिटाइजर बेच दिए हैं। गए। कारोबारियों के मुताबिक हल्द्वानी शहर में तकरीबन एक करोड़ रुपये का कारोबार हो चुका है ।

    डिग्री कॉलेजों में सेमिनार, वर्कशॉप पर रोक

    प्रदेश के शासकीय व अशासकीय डिग्री कॉलेजों में सेमिनार, कार्यशाला, कांफ्रेंस जैसे बड़े आयोजनों पर रोक लगा दी गई है। यूजीसी ने इसका आदेश जारी करते हुए कोरोना वायरस प्रभावित देशों की यात्रा से लौटे छात्र-छात्राओं व कर्मचारियों को अगले 14 दिन तक घर पर रहने को कहा है। उच्च शिक्षा उपनिदेशक डॉ. एनएस बनकोटी ने कॉलेजों के प्राचार्यों को यूजीसी व स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आदेशों का अनुपालन करने को कहा है।

    फेस मास्क पहनकर बोर्ड परीक्षा देंगे स्टूडेंट्स

    कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षार्थियों को फेस मास्क व सेनेटाइजर के उपयोग की सहमति दी है। सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं 30 मार्च तक चलनी हैं। सीबीएसई की दसवीं व बारहवीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हुई थी। नैनीताल जिले में 12 हजार स्टूडेंट्स सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा दे रहे हैं।

    सीबीएसई ने दी एहतियात की हिदायत

    सीबीएसई के एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. जोसेफ इमैनुएल ने सभी प्रधानाचार्यों को पत्र जारी कर बच्चों को जागरूक करने को कहा है। पत्र में कहा गया है कि बच्चों को हैंड वॉश, रुमाल, फुल बाजू की शर्ट, टीस्यू पेपर का प्रयोग करने को कहा है। साथ ही बीमारी की स्थिति में स्कूल न आने व एक जगह पर बड़ी संख्या में एकत्र न होने देने को भी कहा है।

    यह भी पढ़ें : बंद हो सकता है कॉर्बेट नेशनल पार्क, सरकार के खजाने पर पड़ेगा असर

    यह भी पढ़ें : यूपी टेलीलिंक्स कंपनी की रुद्रपुर यूनिट में लगा ताला, चिंता में कर्मचारी