Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्‍तराखंड भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष के बेटे ने साईं बाबा को पहनाया मास्‍क, बोले-जागरूक होंगे लोग

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Mon, 16 Mar 2020 07:02 PM (IST)

    भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष बंशीधर भगत के बेटे विकास भगत ने काेराेना वायरस से लोगों को जागरूक करने के लिए अनाेखा तरीका अपनाया है।

    उत्‍तराखंड भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष के बेटे ने साईं बाबा को पहनाया मास्‍क, बोले-जागरूक होंगे लोग

    नैनीताल, जेएनएन : भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष बंशीधर भगत के बेटे विकास भगत ने काेराेना वायरस से लोगों को जागरूक करने के लिए अनाेखा तरीका अपनाया है। सोमवार को हल्‍द्वानी के कठघरिया बाजूनियाहल्दू स्थित साईं मंदिर में साईं भगवान की प्रतिम को मास्‍क पहनाने के लिए मंदिर के पुजारी को दिया। जिसके बाद पुजारी ने साईं बाबा की प्रतिमा को मास्‍क पहनाया। उन्‍होंने कहा कि यह लोगों को जागरूक करने की दिशा में एक प्रयास है। हर कोई मास्‍क पहने और साफ-सफाई का ध्‍यान रखे, वायरस से बचने के लिए यह बेहद जरूरी है। वहीं दो दिन पहले ही हल्‍द्वानी में इस संक्रमण की रोकथाम के लिए सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्‍तराखंड में कोरोना का रविवार को पहला पॉजिटिव मिलने के बाद से लोगों में दहशत का माहौल है। ऐसे में शासन-प्रशासन ने एहतियात बरतना शुरू कर दिया है। 31 मार्च तक के लिए स्‍कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। मल्‍टीप्‍लेक्‍स व सिंगल स्‍क्रीन थियेटर में फिल्‍मों का प्रदर्शन रोक दिया गया है। लोग खुद भी यात्रा करने से बच रहे हैं। पर्यटकों की आमद कम हो गई है। होटलों में लोगों ने बुकिंग कैंसिल कर दी है। उत्‍तराखंड में काेरोना वायरस की जांच के लिए हल्‍द्वानी के सुशीला तिवारी में लैब बनाया गया है।

    सीएमओ ने आइएमए के साथ ही बैठक

    मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. भारती राणा ने सोमवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि सभी अस्पताल कोरोना वायरस से ग्रस्त संदिग्ध मरीजों की तत्काल सूचना सीएमओ कार्यालय में देंगे। इसके लिए उन्हें फार्मेट भी उपलब्ध करा दिया गया है। कैंप कार्यालय में आयोजित बैठक में सीएमओ ने कहा कि बुखार, सर्दी-जुकाम से संबंधित मरीजों के लिए अलग से काउंटर बनाया जाए। साथ ही इन्हें देखने की व्यवस्था भी अलग की जाए। अगर कोई जांच कराता है तो उसकी रिपोर्ट भी उपलब्ध कराई जाए। आइएमए महासचिव डॉ. पुनीत अग्रवाल ने आइएमए की ओर से उठाए जा रहे कदमों के बारे में जानकारी दी। बैठक में एसीएमओ डॉ. रश्मि पंत, आइएमए अध्यक्ष डॉ. अजय पांडे, डॉ. डीसी पंत, डॉ. अनिल कुमार अग्रवाल, डॉ. बीसी पांडे आदि शामिल रहे।

    जिले में तीन संदिग्ध की रिपोर्ट निगेटिव

    सीएमओ ने बताया कि जिले में तीन संदिग्ध मरीज थे। तीनों मरीजों की वायरोलॉजी लैब में जांच कराई गई। सभी की रिपोर्ट निगेटिव है। सीएमओ ने आइएमए के डॉक्टरों से बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए और कहा कि क्या करें और क्या न करें से संबंधित पोस्टर लगाए जाएं। सफाई की उचित व्यवस्था हो। डिस्पोजल सामग्री का निस्तारण उचित तरीके से किया जाए। 

    यह भी पढें : बसों में यात्रियों को नशीले पदार्थ खिलाकर लूटने वाले चार अभियुक्‍त गिरफ्तार

    यह भी पढ़ें : 31 मार्च तक देश के प्रसिद्ध मां पूर्णागिरि मेले पर जिला प्रशासन ने लगाई रोक