नैनीताल में पकड़ा गया दिल्ली का वाहन चोर गिरोह
दिल्ली में ग्राहकों को डिमांड पर मन मुताबिक वाहन चोरी कर मुहैया कराने वाले गिरोह के चार बदमाशों को दिल्ली पुलिस ने नैनीताल में धर दबोचा है।
नैनीताल, जेएनएन : दिल्ली में ग्राहकों को डिमांड पर मन मुताबिक वाहन चोरी कर मुहैया कराने वाले गिरोह के चार बदमाशों को दिल्ली पुलिस ने नैनीताल में धर दबोचा है। थाना लाजपतनगर दिल्ली के दारोगा अनुज कुमार व दो कांस्टेबल बदमाशों की लोकेशन ट्रेस कर नैनीताल पहुंच गए। दिल्ली पुलिस ने मल्लीताल कोतवाल ध्यान सिंह से मुलाकात की। इसके बाद एसएसआइ बीसी मासीवाल, एसआइ सतेंद्र गंगोला समेत पुलिस कर्मियों ने लोकेशन के आधार पर बदमाशों को दोपहर बाद सूखाताल से आगे कुमाऊं विवि गेट के समीप घेराबंदी कर पकड़ लिया।
पकड़े गए बदमाशों में मेहताब निवासी शमा गार्डन मुख्य था, जबकि तीन उसके साथी थे। जिस गाड़ी के साथ चारों पकड़े गए, उनमें कुछ लड़कियां भी थीं। पुलिस सूत्रों के अनुसार बदमाश मौज मस्ती के सिलसिले में नैनीताल आए थे और उन्होंने मल्लीताल बीडी पांडे अस्पताल के ऊपरी इलाके में होटल बुक किया था। यह गिरोह दिल्ली में ग्राहकों को मनमुताबिक कलर व मॉडल की गाडिय़ां चोरी कर बेचता था। लाजपतनगर थानाक्षेत्र में ये नामजद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।