Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साइकिलिंग में दूसरे दिन कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, उत्तराखंड की झोली में स्वर्ण nainital news

    By Edited By:
    Updated: Sat, 22 Feb 2020 09:18 AM (IST)

    16वीं नेशनल माउंटेन बाइकिंग चैंपियनशिप शुक्रवार को भी जारी रही। दूसरे दिन कर्नाटक केरल महाराष्ट्र और उत्तराखंड की झोली में स्वर्ण पदक गिरे।

    साइकिलिंग में दूसरे दिन कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, उत्तराखंड की झोली में स्वर्ण nainital news

    हल्द्वानी, जेएनएन : हल्‍द्वानी में चल रही 16वीं नेशनल माउंटेन बाइकिंग चैंपियनशिप शुक्रवार को भी जारी रही। दूसरे दिन कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र और उत्तराखंड की झोली में स्वर्ण पदक गिरे। चैंपियनशिप में साइकिलिस्टों की रफ्तार देखने के लिए दर्शकों का तांता लगा रहा। भुजियाघाट के ग्राम सूर्याजाला में साइकिलिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड व साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित चैंपियनशिप में शुक्रवार को महिला-पुरुष जूनियर वर्ग तथा बालक-बालिका सब-जूनियर वर्ग के मुकाबले हुए। एक-दूसरे से आगे निकलने की कवायद करते साइकिलिस्टों को देख दर्शकों में खासा रोमांच रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के सचिव मनिंदर पाल सिंह, डायरेक्टर वीएन सिंह, साइकिलिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष विमल चौधरी, सचिव प्रभात पाडे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विकास किरौला, संयुक्त सचिव विजय पाठक, संदीप गोस्वामी आदि मौजूद रहे।

    साइकिलिस्टों का हौसला बढ़ाते रहे दर्शक

    साइकिलिस्टों का हौसला बढ़ाने के लिए भारी तादाद में दर्शक रूट के दोनों ओर जमा रहे। बालक और बालिका वर्ग की प्रतियोगिता को देखने के लिए विभिन्न स्कूलों के बच्चे उत्साह से मौजूद रहे। उत्तराखंड में साइकिलिंग को लेकर भी बच्चों में खासा रोमांच दिखाई दे रहा है। कुछ वर्ष पूर्व तक पहाड़ में साइकिलिंग को लेकर यहां इतना माहौल नहीं था। बदलते दौर में साहसिक गेम्स के तहत साइकिलिंग के प्रति बच्चों में विशेष उत्साह दिखाई दे रहा है।  दूसरे दिन के विजेता

     

    पुरुष जूनियर वर्ग

    प्रथम- एडोनिस के तंगपू (कर्नाटक)

    द्वितीय- खुंद्रकपम रोनेल सिंह (मणिपुर)

    तृतीय- सिद्धेश शर्मा (महाराष्ट्र)

    महिला जूनियर वर्ग

    प्रथम- आर्या विनोद (केरल)

    द्वितीय - दनम्मा गुरव (कर्नाटक)

    तृतीय- आरती (उत्तराखंड)

    सब-जूनियर (बालक)

    प्रथम- चरिथ गोवडा (कर्नाटक)

    द्वितीय- लक्षमिश एचआर (कर्नाटक)

    तृतीय- रक्षित जोशी (उत्तराखंड)

    सब-जूनियर (बालिका)

    प्रथम- अग्सा एन थॉमस (केरल)

    द्वितीय- बिनिला मोलगिबी (केरल)

    तृतीय- थीरथा एस नैयर (केरल)

    यूथ (बालक)

    प्रथम- राघवेंद्र वंदल (कर्नाटक)

    द्वितीय- जय डोगरा (चंडीगढ़)

    तृतीय - मलव दत्ता (असम)

    यूथ (बालिका)

    प्रथम- सिद्धि सीकरे (महाराष्ट्र)

    द्वितीय- अर्पणा सुरेश (केरल)

    तृतीय - रुतु भमारे (महाराष्ट्र)

    वुमेन एलीट वर्ग

    प्रथम- पूनम खोलिया (उत्तराखंड)

    द्वितीय- प्रणिता सोमन (महाराष्ट्र)

    तृतीय - प्रियंका करांदे (महाराष्ट्र)

    यह भी पढ़ें : टैटू आर्टिस्ट विशाल के बैंड ने यू-ट्यूब पर मचाया धमाल, आवाज के कायल हुए लोग 

    यह भी पढ़ें : बारिश से तर बतर हुआ कुमाऊं, उच्‍च हिमालयी चोटियों पर फिर हिमपात