Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Weather: नैनीताल में हुई साल की पहली बर्फबारी, खुशनुमा हुआ मौसम, देखें खूबसूरत वादियों की शानदार तस्‍वीरें

    Updated: Sun, 12 Jan 2025 12:34 PM (IST)

    Uttarakhand Weather Forecast Today उत्तराखंड में रव‍िवार को मौसम काफी खुशनुमा हो गया। कहीं बार‍िश तो कहीं बर्फबारी ने ठंड बढ़ा दी है। तापमान में भी भारी गि‍रावट देखने को म‍िली। हालांक‍ि स्‍नोफॉल का मजा लेने वालों के ल‍िए आज का द‍िन परफेक्‍ट है। उत्‍तराखंड में नैनीताल औली चकराता मसूरी और आसपास के इलाकों में जबरदस्‍त बर्फबारी देखने को म‍िली।

    Hero Image
    नैनीताल में हुई साल की पहली बर्फबारी।

    ड‍िज‍िटल डेस्‍क, नैनीताल। उत्तराखंड में रव‍िवार को मौसम काफी खुशनुमा हो गया। कहीं बार‍िश तो कहीं बर्फबारी ने ठंड बढ़ा दी है। तापमान में भी भारी गि‍रावट देखने को म‍िली। हालांक‍ि स्‍नोफॉल का मजा लेने वालों के ल‍िए आज का द‍िन परफेक्‍ट है। उत्‍तराखंड में नैनीताल, औली, चकराता, मसूरी और आसपास के इलाकों में जबरदस्‍त बर्फबारी देखने को म‍िली। सफेद चादर में ल‍िपटे पहाड़ देखने में क‍िसी स्‍वर्ग से कम नहीं लग रहे हैं। इसके साथ ही मैदानी इलाकों में बारिश के साथ कोहरा छाया रहा। आपको बता दें क‍ि नैनीताल में साल की पहली बर्फबारी देखने को म‍िली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौसम विभाग ने 13 जनवरी से पहाड़ी इलाकों में मौसम साफ रहने की संभावना जताई है। वहीं देहरादून, हरिद्वार और आसपास के ज‍िलों में कोहरा छाया रहेगा ज‍िससे ठंड बरकरार रहेगी। आइए नैनीताल, औली, चकराता, मसूरी और आसपास के इलाकों में हुई बर्फबारी की शानदार तस्‍वीरें आपको द‍िखाते हैं-

    नैनीताल में बर्फबारी का मजा लेते हुए पर्यटक।

    नैनीताल में पहाड़ी रास्‍तों पर जमकर हुई बर्फबारी। 

    बर्फबारी से ढकी पूरी धरती। 

    सफेद चादर से ल‍िपटा हुआ पेड़।

    नैनीताल में हुई बर्फबारी से बेहद खूबसूरत हुईं वादि‍यां।

    नैनीताल में स्‍नोफॉल से खुशनुमा हआ मौसम। 

    यह भी पढ़ें: यूपी में लखनऊ से लेकर आगरा तक बारिश, ठंड में हुआ इजाफा; मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए जारी किया अलर्ट

    पेड़ाें पर जमी बर्फ की चादर।

    बर्फबारी से ढका नैनीताल का कोना-कोना।

    देहरादून की बात करें ताे यहां दो दिन से बादल मंडरा रहे हैं और पारा लगातार गिर रहा है। जिससे कड़ाके की ठंड सितम ढा रही है। सुबह धुंध और कोहरा भी दुश्वारियां बढ़ा रहे हैं। दून में मौसम के बदले मिजाज से पारा जरूर सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंच गया। दून का माैसम मसूरी-नैनीताल समेत कई हिल स्टेशन से ज्यादा सर्द हो गया है।

    कल से मौसम साफ होने का अनुमान

    दिन में ही शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अलाव जले नजर आए। जबकि, सरकारी कार्यालयों में भी सन्नाटा पसरा रहा। आपको बता दें क‍ि कल यानी क‍ि सोमवार से पर्वतीय जिलों में मौसम साफ रहने की संभावना मौसम व‍िभाग ने जताई है। आज मौसम का मिजाज बदलने से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जबरदस्‍त बर्फबारी देखने को म‍िली।

    न‍िचले इलाकों में ठंड का प्रकोप

    बर्फबारी से निचले इलाकों में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। इसी बीच डीएम ने निर्देश जारी क‍िया है क‍ि कोहरे के साथ पाला भी पड़ सकते हैं। ऐसे में सेहत का पूरा ध्‍यान रखना जरूरी है। रविवार को मैदानी इलाकों में कोहरा छाने से शीत लहर दुश्वारियां बढ़ा सकती है। 

    यह भी पढ़ें: Weather Update: उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड के बीच आज बारिश के आसार; देखिए दून-मसूरी और नैनीताल का मौसम