उत्तराखंड की TET संपन्न, 8902 अभ्यर्थी पहले ही 'फेल', हरिद्वार में फेल परीक्षार्थियों की संख्या सबसे ज्यादा
Uttarakhand Teacher eligibility test राज्य के 29 शहरों के 139 केंद्रों में टीईटी (UTET) प्रथम प्रात दस बजे से साढ़े 12 बजे तक व टीईटी द्वितीय अपराहन दो बजे से साढ़े चार बजे तक हुई। परीक्षा का आयोजन उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर ने कराया था।

संवाद सहयोगी, रामनगर : Uttarakhand Teacher eligibility test : उत्तराखंड में अध्यापक पात्रता परीक्षा (UTET) आज शांतिपूर्वक संपन्न हो गई। परीक्षा में 8902 अभ्यर्थी पहले ही बाहर हो गए। सुबह व शाम हुई दोनों परीक्षाओं में 8902 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। पहली परीक्षा में 84.96 व दूसरी परीक्षा में 85.50 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। अनुपस्थित अभ्यर्थी फेल माने गए हैं।
29 शहरों के 139 केंद्रों में आयोजित की गई थी परीक्षा
शुक्रवार को राज्य के 29 शहरों के 139 केंद्रों में टीईटी प्रथम प्रात: दस बजे से साढ़े 12 बजे तक व टीईटी द्वितीय अपराहन दो बजे से साढ़े चार बजे तक हुई। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर ने परीक्षा का आयोजन कराया था।
ये भी पढ़ें : UTET : उत्तराखंड के 29 शहरों में कल होगी अध्यापक पात्रता परीक्षा, प्रवेश पत्र नहीं किया है डाउनलोड तो अभी करें
60,300 अभ्यर्थी पंजीकृत
परिषद से मिली जानकारी के मुताबिक टीईटी प्रथम में 29545 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। जिसमें 25103 अभ्यर्थियों ने ही परीक्षा दी। टीईटी द्वितीय में 30755 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इसमें से 26295 ने ही परीक्षा दी।
किस जिले में कितनों ने दी परीक्षा
टीईटी प्रथम में हरिद्वार जिले मेें 4298, द्वितीय में 4042, देहरादून जिले में 4456 व 5225, उत्तरकाशी जिले में 1348 व 1409, टिहरी गढ़वाल में 678 व 582, पौड़ी गढ़वाल में 1563 व 1902, चमोली में 979 व 1105, रूद्रप्रयाग जिले में 581 व 667, पिथौरागढ़ में 1342 व 1289, चंपावत जिले में 1396 व 1365, अल्मोड़ा जिले में 942 व 1046, बागेश्वर जिले में 611 व 642, नैनीताल जिले में 3566 व 3899, उधमसिंहनगर जिले में 3343 व 3122 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।
हरिद्वार में सबसे ज्यादा, चंपावत में सबसे कम अनुपस्थिति
सबसे ज्यादा हरिद्वार जिले में टीईटी प्रथम में 1079 व द्वितीय मेें 959 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इसके अलावा सबसे कम चंपावत जिले में टीईटी प्रथम में 158 व द्वितीय में 164 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।