Uttarakhand Rains: उत्तराखंड में फिर बादलों का कहर, उफान पर गौला; नदी किनारे दो घर बहे
हल्द्वानी के काठगोदाम में गौला नदी में उफान आने से किनारे बने दो घर बह गए। रात भर हुई भारी बारिश के कारण नदी का जलस्तर बढ़ गया। गनीमत रही कि घरों में कोई नहीं था। तहसीलदार ने टीम के साथ पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी। प्रशासन ने नदी किनारे के क्षेत्र को अतिक्रमण बताया है।

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी। काठगोदाम में गौला नदी किनारे दो घर गुरुवार को बह गए। रात से हो रही बरसात के कारण नदी उफान पर थी। जिस वजह से हादसा हुआ। सूचना पर तहसीलदार मनीषा बिष्ट टीम के साथ मौके पर पहुंची थी। इलाके में मुनादी करा लोगों से सुरक्षित स्थान पर जाने की अपील की गई है। प्रशासन के अनुसार नदी किनारे का क्षेत्र अतिक्रमण श्रेणी में है।
बुधवार रात से पहाड़ से लेकर मैदानी क्षेत्रों में तेज बरसात हो रही है। जिस वजह से गौला नदी उफान पर आ गई। पानी की मात्रा बढ़ने पर काठगोदाम बैराज के सभी गेट भी खोलने पड़े। वहीं, गौला ठोकर कालोनी में दो मकान बहाव की जद में आ गए। जो कि मोहम्मद अब्दुल और सरवर आलम नाम के व्यक्ति के थे।
हालांकि, गनीमत रही कि हादसे के दौरान दोनों में से किसी का परिवार घर पर नहीं था। दूसरी तरफ पानी की मात्रा कम नहीं होने के कारण तहसीलदार ने लोगों से जल्द से जल्द सुरक्षित स्थान पर जाने को कहा है। अस्थायी ठिकाने के तौर पर नजदीकी इंटर कालेज में भी व्यवस्था की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।