Uttarakhand Panchayat Chunav: वोट देने उमड़े महानगरों के मतदाता, रामनगर पहुंचे सौ से अधिक टैंपो ट्रैवलर-टैक्सी कार
कुमाऊं और गढ़वाल में पंचायत चुनाव के पहले चरण में महानगरों से मतदाता वोट डालने पहुंचे। दिल्ली फरीदाबाद जैसे शहरों से लोग टैंपो ट्रैवलर और टैक्सियों में भरकर रामनगर पहुंचे जिससे वहां भारी भीड़ हो गई। स्थानीय लोगों ने इतनी भीड़ पहले कभी नहीं देखी थी। मतदाताओं की इस भीड़ से स्थानीय व्यापारियों को भी काफी फायदा हुआ। यह घटना ऐतिहासिक बताई जा रही है।

जासं, रामनगर। कुमाऊं व गढ़वाल के कई क्षेत्रों में हुए पहले चरण के पंचायत चुनाव के लिए महानगरों से भी मतदाता वोट देने पहुंचे। कुमाऊं व गढ़वाल के अधिकांश लोग दिल्ली, फरीदाबाद, गाजियाबाद, नोयडा, जयपुर, चंडीगढ़ जैसे महानगरों में नौकरी करते हैं।
गुरुवार को पर्वतीय क्षेत्र में पहले चरण का पंचायत चुनाव था। ऐसे में जागरूक मतदाता महानगरों से अपने-अपने गांव में वोट देने के लिए सौ से अधिक टैंपो ट्रेवलर के अलावा कई टैक्सी कार बुक कराकर रामनगर पहुंचे। सुबह चार बजे से महानगरों से वाहन रामनगर पहुंचना शुरूहुए।
इसके बाद देखते ही देखते काफी ज्यादा संख्या में रानीखेत रोड में टैंपो ट्रेवलर व कारो के खड़ी होने के लिए जगह नहीं बची। रामनगर में महानगरों के लोग आराम करने, फल, मिठाई खरीदने, चाय पीने के लिए रूके। इससे रानीखेत रोड में वाहनों एवं लोगों की काफी भीड़ लग गई।
कुछ देर रूकने के बाद वाहन रामनगर से पर्वतीय क्षेत्रों के लिए निकलते रहे। लोग सुबह उठे तो इतने ज्यादा वाहन देखकर चौंक गए। क्षेत्र के स्थानीय लोगों का कहना था कि पहली बार इतने वाहनों से मतदाता वोट देने के लिए पहाड़ जा रहे हैं। इससे पहले इतनी भीड़ कभी नहीं देखी गई। इतनी ज्यादा संख्या में महानगरों से मतदाताओं का पहाड़ पहुंचना ऐतिहासिक है।
इतनी भीड़ आने से रानीखेत रोड में मिठाई, फल, चने, मिस्री व अन्न्य खाद्य सामग्री बेचने वाले लोगों को भी खरीदारी से काफी फायदा हुआ। एक टैंपो ट्रेवलर चालक का कहना था कि वोट देने के बाद उसे शाम को ही गांव से लोगों को लेकर वापस भी जाना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।