Move to Jagran APP

UBSE Toppers: कुमाऊं की प्रियांशी रावत हाईस्कूल की टॉपर, 100% पाकर उत्तराखंड में किया टॉप; 12वीं में पीयूष और कंचन ने मारी बाजी

रामनगर स्थित बोर्ड मुख्यालय में उत्तराखंड बोर्ड के सभापति महावीर सिंह रावत ने बताया कि वर्ष 2024 की परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए। रिजल्ट घोषित करते हुए बताया कि हाईस्कूल परीक्षा में शामिल हुए कुल 115666 छात्र-छात्राओं में से 89.14 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। जबकि इंटरमीडिएट में परीक्षा देने वाले 94020 विद्यार्थियों में से 76 हजार छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं। 12वीं का रिजल्ट 82.63 प्रतिशत रहा है।

By Jagran News Edited By: Riya Pandey Published: Tue, 30 Apr 2024 12:09 PM (IST)Updated: Tue, 30 Apr 2024 03:34 PM (IST)
गंगोलीहाट की प्रियांशी रावत हाईस्कूल की टॉपर

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी। Uttarakhand Board 2024 Toppers List: उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा देने वाले 2.10 लाख विद्यार्थी पिछले डेढ़ माह से परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे थे। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद, रामनगर ने इंतजार खत्म करते हुए मंगलवार को 2024 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है।

प्रियांशी रावत ने 100 प्रतिशत प्राप्त कर किया टॉप

हाईस्कूल में जेबीएसजीआइसी गंगोलीहाट की प्रियांशी रावत ने 500 में से 500 अंकों प्राप्त कर प्रदेश में टॉप किया है। जबकि इंटरमीडिएट में विवेकानंद इंटर कालेज रानीधारा रोड अल्मोड़ा के पीयूष खोलिया और सरस्वती विद्यालय मंदिर कुसुमखेड़ा हल्द्वानी की छात्रा की कंचन जोशी ने 97.06 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहे हैं।

12वीं का 82.63 प्रतिशत रहा रिजल्ट

रामनगर स्थित बोर्ड मुख्यालय में उत्तराखंड बोर्ड के सभापति महावीर सिंह रावत ने बताया कि वर्ष 2024 की परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए। रिजल्ट घोषित करते हुए बताया कि हाईस्कूल परीक्षा में शामिल हुए कुल 1,15,666 छात्र-छात्राओं में से 89.14 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। जबकि इंटरमीडिएट में परीक्षा देने वाले 94,020 विद्यार्थियों में से 76 हजार छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं। 12वीं का रिजल्ट 82.63 प्रतिशत रहा है।

वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है परिणाम

बोर्ड अधिकारियों के अनुसार, परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। विद्यार्थी अपने अनुक्रमांक की मदद से रिजल्ट देख सकते हैं। इधर, बोर्ड सभापति महावीर रावत ने कहा कि समय पर परीक्षा परिणाम घोषित करने का संकल्प लिया गया था और उसे पूर्ण किया गया है। साथ ही आगामी वर्षों में भी बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट को इसी तरह समय पर घोषित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- UK Board 10th 12th Toppers List 2024: उत्‍तराखंड हाईस्‍कूल में प्रियांशी, इंटरमीडिएट में पीयूष और कंचन जोशी ने किया टॉप, यहां देखें सूची


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.