Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    UK Board 10th 12th Toppers List 2024: उत्‍तराखंड हाईस्‍कूल में प्रियांशी, इंटरमीडिएट में पीयूष और कंचन जोशी ने किया टॉप, यहां देखें सूची

    Updated: Tue, 30 Apr 2024 12:11 PM (IST)

    UBSE UK Board 12th Toppers List 2024 उत्‍तराखंड बोर्ड आज साढ़े ग्‍यारह बजे हाई स्‍कूल और इंटर का परिणाम जारी कर दिया है। इसके साथ हाई स्‍कूल और इंटर मीडिएट के टॉपरों की सूची भी जारी कर दी गई है। छात्र अपने परिणाम (Uttarakhand UBSE 10th 12th Board Result 2024 Link) और आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल uaresults.nic.in पर देख सकते हैं।

    Hero Image
    यूपीबीएसई 10वीं टॉपर्स 2024 और 12वीं टॉपर्स 2024 कौन बना।

    डिजिटल डेस्‍क, जागरण, रामनगर। उत्‍तराखंड बोर्ड रिजल्‍ट 2024 का इंतजार खत्‍म हो गया है। उत्‍तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (UBSE) द्वारा हा स्‍कूल और इंटरमीडिएट का परिणाम सुबह 11 बजे जारी हो गया है। छात्रों को अपना परिणाम देखने के लिए uresults.nic.in पर देख सकते हैं। इसके अलावा ubse.uk.gov.in पर भी अपने परिणाम देख सकते हैं। यहां जानिए यूपीबीएसई 10वीं टॉपर्स 2024 Uttarakhand 10th Toppers Names और 12वीं टॉपर्स 2024 कौन बना।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये हैं 2024 के टॉपर

    उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद ने 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। 10वीं की परीक्षा में जेबीएस राजकीय इंटर कॉलेज गंगोलीहाट की प्रियांशी शत प्रतिशत अंक लेकर टॉप किया है।

    12वीं बोर्ड परीक्षा में विवेकानंद राजकीय इंटर कॉलेज रानीधारा हल्द्वानी के पीयूष व एसबीआइ इंटर कॉलेज हलदानी की कंचन जोशी संयुक्त रूप से 97.60 अंक लेकर मैरिट में पहला स्थान प्राप्त किया।

    उत्तराखंड बोर्ड का परिणाम रामनगर परिषद कार्यालय में माध्यमिक शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट व देहरादून शिक्षा निदेशालय मैम संयुक्त निदेशक डॉ. मुकूल कुमार सती ने जारी किया। इस बार 10वीं पर परिणाम 89.14 प्रतिशत व 12वीं का परिणाम 82.63 प्रतिशत रहा है।

    ये हैं 2023 के टॉपर्स

    UK Board 10th 12th 2023 Toppers बता दें कि पिछले साल, जसपुर की तनू चौहान ने यूबीएसई 12वीं के रिजल्ट में टॉप किया था। वहीं, उत्तरकाशी की हिमानी और सितारगंज के राज मिश्रा क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर थे। हाईस्कूल की बात की जाए तो टिहरी गढ़वाल के शुशांत चंद्रवंशी हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में टॉपर बनकर उभरे थे।

    12वीं के टॉपर्स 2023 

    10वीं के टॉपर्स 2023