Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सात टीचर साल भर पढ़ाकर भी केवल एक छात्र को नहीं करा सके पास! उत्‍तराखंड शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप

    Updated: Fri, 02 May 2025 08:41 PM (IST)

    Uttarakhand Board Result 2025 भीमताल के भद्रकोट स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ने उत्तराखंड बोर्ड 10वीं के परिणाम में शून्य प्रतिशत रिजल्ट का दुखद रिकॉर्ड बनाया है। स्कूल का एकमात्र छात्र सभी विषयों में फेल हो गया। शिक्षा विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है और शिक्षकों से जवाब मांगा है। यह घटना शिक्षा प्रणाली पर सवाल उठाती है।

    Hero Image
    Uttarakhand Board Result 2025 : पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय भी बना हुआ है यह स्‍कूल। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    जासं, भीमताल । Uttarakhand Board Result 2025 : ओखलकांडा ब्लाक में स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भद्रकोट ने इस बार उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं कक्षा के परिणामों में एक अनचाहा रिकार्ड प्राप्त किया है। जिससे यह स्कूल जिले के साथ ही पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय भी बना हुआ है। क्योंकि, इसका रिजल्ट शून्य फीसदी रहा। स्कूल में एकमात्र छात्र ने परीक्षा दी और वह सभी विषयों में फेल हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओखलकांडा ब्लाक में स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक भद्रकोट विद्यालय यह प्रदेश का पहला ऐसा स्कूल बन गया। जहां का रिजल्ट पूरी तरह शून्य रहा। बीते माह 19 अप्रैल को घोषित बोर्ड परिणामों के बाद शिक्षा विभाग की जांच में स्कूल के शून्य फीसदी रिजल्ट की बात सामने आई है।

    यह भी पढ़ें- आज वैदिक मंत्रोच्चार के साथ खुले Kedarnath Dham के कपाट, अगले छह माह तक यहीं विराजेंगे भोलेनाथ

    प्रधानाध्यापक सहित सात शिक्षकों की तैनाती

    बताया जा रहा है कि एक छात्र, सात शिक्षक राजकीय हाइस्कूल भद्रकोट में प्रधानाध्यापक सहित सात शिक्षकों की तैनाती है। इनमें से एक शिक्षक (आर्ट विषय) को दूसरे स्कूल में व्यवस्था के लिए भेजा गया है, लेकिन, हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान जैसे प्रमुख विषयों के लिए शिक्षक स्कूल में मौजूद हैं।

    स्कूल में बीते साल कक्षा छह से 10 तक 7 छात्र शामिल रहे। इसमें कक्षा छह में दो, कक्षा सात में दो, कक्षा आठ में एक, कक्षा नौ में एक और कक्षा दस में एक छात्र शामिल है। जबकि, स्कूल में एक क्लर्क और एक भोजनमाता भी तैनात हैं।

    दसवीं का एकमात्र छात्र फेल

    हौरान करने वाली बात यह है कि इतने शिक्षकों की मौजूदगी के बावजूद दसवीं का एकमात्र छात्र न केवल फेल हुआ। बल्कि, उसके अंक भी बेहद निराशाजनक रहे। छात्र को हिंदी में सबसे अधिक 10 अंक मिले। जबकि, बाकी सभी विषयों में स्थिति और भी खराब रही। मामले में शिक्षा विभाग ने संबंधित शिक्षकों से जवाब मांगा है।

    यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, बारिश से पानी-पानी हुआ हरिद्वार; केदारनाथ की चोटियों पर पड़ी बर्फ

    राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भद्रकोट के छात्र ने बोर्ड परीक्षा में फेल होने की बात सामने आई है। मामले में संबंधित विभागीय एवं विद्यालय से शिक्षकों से जवाब मांगा गया है। साथ ही मामले की गहराई से जांच करवाई जा रही है। - गोविंद जयसवाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल