Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Board के टॉपरों के लिए खुशखबरी, हायर एजुकेशन के लिए मिलेंगे कुल 76 हजार रुपये

    Updated: Sat, 28 Jun 2025 07:28 PM (IST)

    Uttarakhand Board उत्तराखंड बोर्ड के मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए केंद्रीय छात्रवृत्ति मिलेगी। इंटरमीडिएट के टॉप 20% छात्रों का चयन हुआ है जिन्हें स्नातक और परास्नातक स्तर पर कुल 76 हजार रुपये मिलेंगे। शिक्षा मंत्रालय द्वारा 31 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। छात्रवृत्ति के लिए हर साल नवीनीकरण आवश्यक है। पढ़ें पूरी खबर विस्‍तार से।

    Hero Image
    पांच साल तक मिलेगी कुल 76 हजार रुपये की छात्रवृत्ति। Concept Phoo

    जासं, रामनगर। उत्तराखंड बोर्ड में अच्छे अंक लाने वाले मेधावी बच्चों को आगे उच्च शिक्षा की पढ़ाई के लिए प्रोत्साहन के रूप में केद्रीय छात्रवृत्ति मिलेगी। इसके लिए उत्तराखंड बोर्ड के टाप 20 प्रतिशत छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है। चयन के बाद मंत्रालय की ओर से स्नातक की तीन साल की पढ़ाई के लिए 36 हजार रुपये व परास्नातक की पढ़ाई के लिए 40 हजार रुपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी। पांच साल तक छात्रवृत्ति जारी रखने के लिए हर साल नवीनीकरण कराना जरूरी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंटरमीडिएट करने के बाद मेधावी बच्चों को उच्च शिक्षण संस्थानों में पढ़ाई के लिए शिक्षा मंत्रालय, (मानव संसाधन विकास मंत्रालय) भारत सरकार की ओर से पांच साल तक कुल 76 हजार रुपये की छात्रवृत्ति दी जाती है।उत्तराखंड बोर्ड ने विज्ञान, वाणिज्य व कला वर्ग के टाप अंक लाने वाले 20 प्रतिशत छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति के लिए योग्य पाया है। जिनकी संख्या 17693 है। इसमें विज्ञान वर्ग के 8578, वाणिज्य वर्ग के 915 व कला वर्ग में 8200 छात्र-छात्राएं योग्य पाए गए हैं।

    31 अक्टूबर तक शिक्षा मंत्रालय की ओर से आनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।उत्तराखंड बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि राज्य के लिए छात्र-छात्राओं के लिए 616 सीट का कोटा होता है। छात्रवृत्ति के लिए चयन शिक्षा मंत्रालय ही करता है। बोर्ड ने सूची बनाकर विभागीय वेबसाइट में अपलोड कर दी है। विश्वविद्यालयों में भी यह सूची भेजी जाती है। छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकते हैं।