Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Board Exam 2025 को लेकर जरूरी घोषणा, इस माह तक करवा ली जाएंगी परीक्षा; एग्‍जाम देंगे 2,23,403 छात्र

    Updated: Wed, 11 Dec 2024 06:20 PM (IST)

    Uttarakhand Board Exam 2025 उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2025 की महत्वपूर्ण घोषणा की गई है। राज्य के 1245 केंद्रों पर 223403 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। हाईस्कूल में 113690 और इंटर में 109713 परीक्षार्थी शामिल होंगे। 165 संवेदनशील और 5 अति संवेदनशील केंद्र बनाए गए हैं। मार्च तक परीक्षा आयोजित करने की योजना है। उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में पिछले साल की तुलना में इस बार 12755 परीक्षार्थी बढ़े हैं।

    Hero Image
    Uttarakhand Board Exam 2025: राज्य में 1245 केंद्रों में परीक्षा देंगे 2,23,403 परीक्षार्थी। जागरण

    जासं, रामनगर। Uttarakhand Board Exam 2025: उत्तराखंड में हाईस्कूल व इंटर की बोर्ड परीक्षा 1245 केंद्रों में होगी। जिनमें 2,23,403 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इसमें हाईस्कूल के 1,13,690 व इंटर के 1,09,713 परीक्षार्थी शामिल हैं। हाईस्कूल में 1,11,420 संस्थागत, 2270 व्यक्तिगत व इंटर में 105344 संस्थागत व 4369 व्यक्तिगत परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्य में 165 संवेदनशील व पांच अति संवेदनशील केंद्र बनाए गए हैं। इस संबंध में उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के अधिकारियों ने जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों के साथ परीक्षा केंद्रों को अंतिम रूप दिया।

    वर्ष 2025 में मार्च तक हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा आयोजित होनी है।

    First Snowfall in Kedarnath Dham: सच हुई मौसम विभाग की भविष्‍यवाणी, केदारनाथ धाम में सीजन की पहली बर्फबारी

    चंपावत से सबसे कम परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे

    बुधवार को परिषद के सभागार में हुई बैठक में शिक्षा अधिकारियों ने संवेदनशील व अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों की पूर्व व मौजूदा स्थिति पर चर्चा की। परिषद के सचिव वीपी सिमल्टी ने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर आवश्यक भौतिक संसाधन एवं सुरक्षा आदि का परीक्षण कर लिया जाए। परीक्षा केंद्रों की सूची सभी जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों को उपलब्ध कराई जा रही है।

    जनपद हरिद्वार से सबसे अधिक 48033 व चंपावत से सबसे कम 5762 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। जिला टिहरी में सबसे अधिक 135 व जिला चंपावत में सबसे कम 42 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 39 नये परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। नैनीताल जिले में सबसे ज्यादा दस नये परीक्षा केंद्र बने हैं। बैठक में कुमाऊं के अपर निदेशक अंबादत्त बलोदी, अपर सचिव बृजमोहन रावत, अपर सचिव डा. एसपी सिंह, संयुक्त सचिव एसएस बिष्ट, प्रधान सहायक भूपेंद्र सिंह मौजूद रहे।

    इन जिलों में बनाए गए केंद्र

    जिला हरिद्वार में 126, देहरादून में 122, उत्तरकाशी में 63, टिहरी 135, पौड़ी में 123, चमोली में 107, रूद्रप्रयाग में 68, पिथौरागढ़ में 85, चंपावत में 42, अल्मोड़ा में 110, बागेश्वर में 51, नैनीताल में 107, ऊधमसिंहनगर में 106 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

    हरिद्वार व पिथौरागढ़ में अतिसंवेदनशील केंद्र

    नैनीताल जिले में सबसे ज्यादा 36, ऊधमसिंहनगर में 35, पिथौरागढ़ में 30, अल्मोड़ा में 16, हरिद्वार में 13, चंपावत में 11, बागेश्वर में 10, चमोली में छह, रूद्रप्रयाग में चार, देहरादून में 3, उत्तरकाशी में एक जिला संवेदनशील घोषित किया है। जबकि अतिसंवेदनशील केंद्र हरिद्वार में चार, पिथौरागढ़ में एक बनाया गया है।

    First Snowfall in Uttarakhand: ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, सीजन की पहली बर्फबारी से ढकी वादियां; तस्‍वीरें

    12755 परीक्षार्थी व 17 परीक्षा केंद्र बढ़े

    उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में पिछले साल की तुलना में इस बार 12755 परीक्षार्थी बढ़े हैं। वर्ष 2024 में हुई परीक्षा में 210648 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इस बार 223403 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इस बार दोनों परीक्षा में संस्थागत व व्यक्तिगत परीक्षा बढ़े हैं। पिछले साल की तुलना में इस बार 17 परीक्षा केंद्र बढ़ाए गए हैं।