Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    परिवहन विभाग नहीं अब निजी कंपनी करेगी आपकी गाड़ियों से जुड़ा यह बड़ा काम, हल्द्वानी में बदल जाएगी व्यवस्था

    By Jagran NewsEdited By: Rajesh Verma
    Updated: Sat, 12 Nov 2022 08:53 AM (IST)

    Fitness Test of your Vehicles निजी कंपनी स्वचलित मशीनों के जरिये गाड़ी के अहम हिस्से को चेक करेगी। अधिकारियों के अनुसार इस काम में 10 ये 15 मिनट का सम ...और पढ़ें

    कंपनी के चयन को लेकर निर्णय शासन स्तर से होगा।

    जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : Fitness Test of your Vehicles: परिवहन विभाग का एक बड़ा काम निजी हाथों में जाने वाला है। छह माह के बाद हल्द्वानी में वाहनों की फिटनेस की जिम्मेदारी निजी कंपनी को मिल जाएगी। परिवहन विभाग सिर्फ कंपनी की संस्तुति के आधार पर प्रमाणपत्र जारी करेगा। गाड़ी को चेक करने का काम उसका नहीं होगा। आरटीओ संदीप सैनी का कहना है कि कंपनी के चयन को लेकर निर्णय शासन स्तर से होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर साल लेना पड़ता है फिटनेस सर्टिफिकेट

    सड़क पर चलने वाले व्यवसायिक वाहनों को हर साल फिटनेस सर्टिफिकेट (Fitness Certificate) लेना पड़ता है। वाहन का भौतिक सत्यापन करने के अलावा टैक्स, इंश्योरेंस, बीमा आदि दस्तावेज भी चेक किए जाते हैं। इसके बाद ही वाहन को सड़क पर चलने के लिए उपयुक्त माना जाता है।

    शासन के निर्देश पर हो रहा काम

    हल्द्वानी में गौलापार के खुले मैदान में गाड़ियों की फिटनेस की जाती है। यहां आरआइ रैंक का अधिकारी तकनीकी कर्मचारियों के सहयोग से वाहन की पूरी जांच करता है। किसी तरह की कमी मिलने पर उसे दुरुस्त करने के बाद ही प्रक्रिया आगे बढ़ती है। लेकिन शासन के निर्देश की वजह से अब यह काम निजी कंपनी को मिल जाएगा।

    जल्दी-जल्दी होंगे काम

    संभावना है कि छह से आठ माह के बीच कंपनी का चयन होने के साथ नई व्यवस्था लागू हो जाएगी। निजी कंपनी स्वचलित मशीनों के जरिये गाड़ी के अहम हिस्से को चेक करेगी। अधिकारियों के अनुसार इस काम में 10 ये 15 मिनट का समय ही लगेगा जबकि सरकारी कर्मचारी मैन्युल तरीके से काम करते हैं, जिसमें ज्यादा वक्त लगता है।

    ऊधम सिंह नगर में शुरू हो चुकी यह व्यवस्था

    आरटीओ संदीप सैनी ने बताया कि ऊधम सिंह नगर में निजी कंपनी के सहयोग से नई व्यवस्था शुरू भी हो चुकी है। रुद्रपुर में एक सेंटर खुल चुका है।

    परिवहन विभाग को सिर्फ 200 रुपये मिलेंगे

    पीपीपी मोड के तहत नई व्यवस्था लागू होने पर फिटनेस सर्टिफिकेट जारी करने के एवज में परिवहन विभाग को 200 रुपये मिलेंगे। फिटनेस में देरी को लेकर वसूला जाने वाला जुर्माना भी उसके खाते में आएगा। वाहन की भार क्षमता के हिसाब से 400, 600 और 1000 रुपये निजी कंपनी को मिलेंगे।

    ऊधम सिंह नगर में व्यवस्था लागू हो चुकी है। संभावना है कि छह से आठ माह बाद हल्द्वानी में भी इसी तरह से वाहनों की फिटनेस होगी। कंपनी का चयन शासन स्तर से ही होगा।

    -संदीप सैनी, आरटीओ हल्द्वानी