भाजपा नेता और दारोगा की शह पर सूदखोर ने महिला संग अभ्रदता कर मारपीट की nainital news
काशीपुर में सूदखोर द्वारा भाजपा नेता व दारोगा की शह पर महिला के मानसिक व शारीरिक उत्पीडऩ का मामला प्रकाश में आया है।
काशीपुर, जेएनएन : काशीपुर में सूदखोर द्वारा भाजपा नेता व दारोगा की शह पर महिला के मानसिक व शारीरिक उत्पीडऩ का मामला प्रकाश में आया है। पीडि़त महिला समाज सेविका के साथ अपर पुलिस अधीक्षक से मिली और आरोपित सूदखोर व वदारोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पीडि़ता ने बाइक गिरवी रखकर बेटी का इलाज कराने के लिए उधार ले रखे थे रुपए।
15000 उधार का अब तक दे चुकी है 35000
खड़कपुर देवीपुरा निवासी महिला समाज सेविका सरोज ठाकुर के साथ गुरुवार की सुबह अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची। एएसपी राजेश भट्ट से भेंट कर महिला ने आरोप लगाया कि उसकी छोटी बेटी के इलाज के लिए उसने बाइक व उसके कागजात गिरवी रखकर 20 फरवरी 2019 को खड़कपुर देवीपुरा निवासी व्यक्ति से 15 हजार रुपये ब्याज पर उधार लिए थे। वह और उसका पति अनपढ़ है और मजदूरी करके परिवार का भरणपोषण करते हैं। वह अभी तक सूदखोर को 35 हजार रुपये से अधिक दे चुुकी है, लेकिन वह उससे और पैसे की मांग कर रहा है।
जानिए क्या कहना है पीडि़ता का
पीडि़ता ने आरोप लगाया है कि 12 दिसंबर को आरोपित ने उसे घर बुला लिया और गिरेबान पकड़कर उसे बिस्तर पर गिराकर उसके साथ अभद्रता व मारपीट की। जैसे तैसे जान बचाकर वह वहां से भागी और शिकायत करने आइटीआइ थाने गई, लेकिन पुलिस ने मेरी एक न सुनी। 15 दिसंबर को वह दोबारा आइटीआइ थाने गई तो एसओ कुलदीप सिंह अधिकारी ने आरोपित को वहां बुलाया। भाजपा नेता व दारोगा की शह पर आरोपित के साथ आए कुछ युवक ने थाने में उल्टा उस पर आरोप लगाया और आरोपित का पक्ष लिया। इसके बाद भी आरोपित को शह देने वाला दारोगा रोज मुझे थाने बुलाकर आरोपित के रुपये देने को दबाव बनाता है। उसने आरोपित पर जान से मारने की धमकी और भाजपा नेता पर उसको शह देने का भी आरोप लगाया है। एएसपी ने पीडि़त को जांच के बाद उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
एएसपी ने कहा कि मैं खुद करूंगा मामले की जांच
राजेश भटट, अपर पुलिस अधीक्षक, काशीपुर ने बताया कि खड़कपुर निवासी पीडि़त महिला की शिकायत है कि भाजपा नेता व आइटीआइ थाने में तैनात दारोगा की शह पर सूदखोर उसका शारीरिक व मानसिक उत्पीडऩ कर रहा है। इस मामले की स्वयं जांच करेंगे। दोषी मिलने पर कार्रवाई होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।