Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    यूकेडी की जन जागृति रैली बागेश्वर पहुंची, कुमाऊं में एम्स की स्थापना पहाड़ पर करने की मांग

    By Jagran NewsEdited By: Skand Shukla
    Updated: Tue, 08 Nov 2022 03:34 PM (IST)

    बीते रविवार से प्रारंभ हुई जनजागृति रैली मंगलवार को बागेश्वर पहुंची। उक्रांद सैनिक मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष शिव सिंह रावत के नेतृत्व में निकली रैली में ...और पढ़ें

    यूकेडी की जन जागृति रैली बागेश्वर पहुंची, कुमाऊं में एम्स की स्थापना पहाड़ पर करने की मांग

    बागेश्वर, जागरण संवाददाता : उत्तराखंड क्रांति दल ने भराड़ीसैंण-गैरसैंण प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित करने की मांग मुखर कर दी है। रामनगर-चौखुटिया-गैरसैंण रेल लाइन निर्माण बनाने और कुमाऊं के पहाड़ी जिले में एम्स की स्थापना करने की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीते रविवार से प्रारंभ हुई जनजागृति रैली मंगलवार को बागेश्वर पहुंची। उक्रांद सैनिक मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष शिव सिंह रावत के नेतृत्व में निकली रैली में पहाड़ में बनने वाले एम्स को बागेश्वर-अल्मोड़ा जिले की सीमा में सोमेश्वर गिरेछिना के समीप बनाए जाने की मांग की गई। पहाड़ के विकास के लिए 2030 तक बागेश्वर में रेल यातायात चलाने को लेकर डुगडुगी बजाकर लोगों को जागरूक किया गया।

    उन्होंने बताया कि उक्रांद जन जागृति यात्रा रामनगर-मछोड़, भतरौजखान, रानीखेत, बागेश्वर, गरुड़, सोमेश्वर, द्वाराहाट, चौखुटिया, गैरसैंण में नौ नवंबर यात्रा का समापन किया होगा। जनता वर्षो से रेल लाइन की मांग उठा रही है। लेकिन रेल लाइन का निर्माण रामनगर-चौखुटिया-गैरसैंण रेल लाइन के बनने से उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण राज्य के मैदानी क्षेत्रों से जुड़ जाएगा।

    जनता को यातायात का भरपूर लाभ मिल सकेगा। सामरिक महत्व की दृष्टिकोण से भी रेल लाइन का निर्माण जरूरी है। इससे रामनगर से गैरसैंण की दूरी सड़क मार्ग से लगभग आधे से कम हो जाएगी। भविष्य में कर्णप्रयाग तक इसका विस्तार हो जाने से चारधाम यात्रा भी सुगम होगी। चौखुटिया से गरुड़ व बागेश्वर को भी रेल मार्ग से जोड़ने में आसानी होगी। रेल लाइन का निर्माण नहीं होने से लोग पलायन करने को मजबूर हैं।

    पहाड़ में सुख-सुविधा नहीं होने के कारण लोग पलायन करने को मजबूर हैं। केंद्र सरकार ने गढ़वाल के त्रषिकेश में एम्स बनाया, लेकिन सरकार ने कुमाऊं क्षेत्र के किच्छा में एम्स खोलने की घोषणा की है। इस दौरान जन जागरूकता अभियान में जगदीश कठायत, रेल संघर्ष समिति अध्यक्ष नीमा दफौटी,भुवन कांडपाल आदि उपस्थित थे।