UK Board Result 2025: हाईस्कूल और इंटर में कुमाऊं के जिले अव्वल, Top 10 में कुल 75 होनहार
UK Board Result 2025 उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित हो गया है। हाईस्कूल का रिजल्ट 90.77 प्रतिशत रहा जिसमें कमल सिंह चौहान और जतिन जोशी ने संयुक्त रूप से टॉप किया। इंटरमीडिएट में अनुष्का राणा ने 98.60% अंकों के साथ पहला स्थान प्राप्त किया। चंपावत जिला हाईस्कूल और पिथौरागढ़ इंटरमीडिएट में अव्वल रहे। माध्यमिक शिक्षा निदेशक मुकुल सती ने परिणाम जारी किया।

जासं, रामनगर। UK Board Result 2025: उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित हो गया।हाईस्कूल का रिजल्ट 90.77 प्रतिशत रहा। हाईस्कूल में विवेकानंद वीएमआईसी मंडलेसरा बागेश्वर के कमल सिंह चौहान व एचजीएस एसवीएम आईसी कुसुमखेड़ा हल्द्वानी के जतिन जोशी ने संयुक्त रूप से 99.20 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश की श्रेष्ठता सूची लिस्ट में पहला स्थान प्राप्त किया।
ये हैं टॉपर
एसवीएम आईसी न्यू टिहरी गढ़वाल की छात्रा कनकलता ने 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संयुक्त श्रेष्ठता सूची में द्वितीय स्थान व बालिकाओं की श्रेष्ठता सूची में भी सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया।
गणेश दत्त एसवीएमआईसी उत्तरकाशी के दिव्यम गोस्वामी, सीएआईसी अगस्त्यमुनि रूद्रप्रयाग की छात्रा प्रिया व जिला उधमसिंहनगर के पीपीएसवीएमआईसी नानकमत्ता की छात्रा दीपा जोशी ने श्रेष्ठता सूची में संयुक्त रूप से 98.80 प्रतिशत अंक लाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। हाईस्कूल में बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 88.20 व बालिकाओं का 93.25 प्रतिशत रहा।
इसी तरह इंटर का रिजल्ट 83.23 प्रतिशत रहा। इंटर में जीआईसी बदासी देहरादूनी की छात्रा अनुष्का राणा ने 98.60 प्रतिशत अंकों के साथ श्रेष्ठता सूची में पहला स्थान प्राप्त किया।
एसपीआईसी कारबारी, ग्रांट देहरादून के केशव भट्ट, गोस्वामी गणेश दत्त सरस्वती विद्या मंदिर आइ्रसी उत्तरकाशी की छात्रा कोमल कुमारी ने संयुक्त रूप से श्रेष्ठता सूची में 97.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। एसवीएमआईसी आवास विकास ऋषिकेश देहराददून के छात्र आयुष सिंह रावत ने श्रेष्ठता सूची में तीसरा स्थान प्रापत किया।
हाईस्कूल में 99725 छात्र उत्तीर्ण
शनिनवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशक मुकुल सती ने उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के सभागार में पूर्वान्ह 11 बजे परीक्षा परिणाम घोषित किया। रिजल्ट घोषित करते हुए निदेशक सती ने बताया कि हाईस्कूल की परीक्षा में 109859 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। जिसमें 99725 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। इंटर में 106356 परीक्षार्थी शामिल थे। जिसमें से 88518 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।
ये जिले रहे अव्वल
इसके अलावा हाईस्कूल में चंपावत जिला व इंटर में पिथौरागढ़ जिला परीक्षा परिणाम में अव्वल रहा। हाइ्रस्कूल में टाप टेन में 60 व इंटर में टाप टेन में 15 छात्र-छात्राओं ने जगह बनाई। इस दौरान परिषद के सचिव विनोद कुमार सिमल्टी, अपर सचिव बृजमोहन रावत, संयुक्त सचिव श्याम सिंह बिष्ट, सुषमा गौरव, मोहन चंद्र नैनवाल, आईपी नेगी, दीप गोस्वामी मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।