UBSE UK Board Result 2025: नतीजे जारी, हाईस्कूल में बेटों और इंटरमीडिएट में बेटी के सिर सजा टॉपर का ताज
UBSE UK Board Result 2025 उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट 2025 घोषित उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने मंगलवार को 2025 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। हाईस्कूल में कमल सिंह चौहान और जतिन जोशी ने प्रदेश में टॉप किया है। जबकि इंटरमीडिएट में अनुष्का राणा ने 98.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहे हैं। रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।

जागरण संवाददाता, रामनगर। UBSE UK Board Result 2025: उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा देने वाले 2.23 लाख विद्यार्थी पिछले डेढ़ माह से परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे थे। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद, रामनगर ने इंतजार खत्म करते हुए मंगलवार को 2025 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है।
ये रहे टॉपर
हाईस्कूल में विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर मंडलसेरा बागेश्वर के कमल सिंह चौहान और हरगोविंद सुयाल सरस्वती विद्या मंदिर हल्द्वानी के जतिन जोशी ने 500 में से 496 अंकों प्राप्त कर प्रदेश में टाप किया है। जबकि इंटरमीडिएट में जीआइसी बडासी देहरादून की अनुष्का राणा ने 98.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहे हैं।
हाईस्कूल का रिजल्ट 90.77 प्रतिशत
रामनगर स्थित बोर्ड मुख्यालय में उत्तराखंड बोर्ड के सभापति डा. मुकुल सती ने बताया कि वर्ष 2025 की परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए। रिजल्ट घोषित करते हुए बताया कि हाईस्कूल परीक्षा में शामिल हुए कुल 113690 छात्र-छात्राओं में से 90.77 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। जबकि इंटरमीडिएट में परीक्षा देने वाले 109713 विद्यार्थियों में से 83.23 प्रतिशत रहा है।
बोर्ड अधिकारियों के अनुसार परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। विद्यार्थी अपने अनुक्रमांक की मदद से रिजल्ट देख सकते हैं। इधर, बोर्ड सभापति डा. सती ने कहा कि समय पर परीक्षा परिणाम घोषित करने का संकल्प लिया गया था और उसे पूर्ण किया गया है।
पिछले साल के फेल छात्रों के सुधार परीक्षा का परिणाम भी जारी
रामनगर: वर्ष 2024 में हाईस्कूल में दो व इंटर में एक विषय में फेल हुए छात्रों का भी सुधार परीक्षा का परिणाम जारी हुआ। मुख्य परीक्षा में हाईस्कूल में दो व इंटर में एक विषय में फेल छात्र फेल विषयों की सुधार परीक्षा दे सकता है।
वर्ष 2024 में हाईस्कूल में 436 परीक्षार्थियों ने अपने फेल हुए दो विषयों की इस बार परीक्षा दी। जिसमें से 276 बच्चे उत्तीर्ण हुए। उत्तीर्ण प्रतिशत 61.46 रहा। जबकि इंटर में 2024 में एक विषय में हुए फेल हुए 715 परीक्षार्थियों ने इस बार परीक्षा दी थी। जिसमें 360 परीक्षार्थी पास हुए। रिजल्ट 50.35 प्रतिशत रहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।