Move to Jagran APP

Uttarakhand Board Result 2024: पिता करते हैं कपड़ों में प्रेस, बेटे ने हासिल किए 91.60 प्रतिशत अंक

Uttarakhand Board Result 2024 बोर्ड परीक्षा में नैनीताल जिले के 14998 विद्यार्थी पास हुए हैं। बरेली रोड धान मिल स्थित मोरारजी नगर में वर्षों से शिवा प्रेस की दुकान चलाने वाले शिवा के बेटे सनी दिवाकर ने विज्ञान विषय में 91.60 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। हरगोविंद सुयाल सरस्वती विद्या मंदिर छात्रा बबीता बगड़वाल ने 12वीं में 93.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।

By Jagran News Edited By: Nirmala Bohra Published: Wed, 01 May 2024 07:15 AM (IST)Updated: Wed, 01 May 2024 07:15 AM (IST)
Uttarakhand Board Result 2024: 1899 छात्र-छात्राओं ने प्रथम श्रेणी आनर्स के साथ उत्तीर्ण की है।

जागरण संवाददाता, हल्‍द्वानी। Uttarakhand Board Result 2024: बोर्ड परीक्षा में नैनीताल जिले के 14998 विद्यार्थी पास हुए हैं। इनमें कुल 1899 छात्र-छात्राओं ने प्रथम श्रेणी आनर्स के साथ उत्तीर्ण की है। इनको 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त हुए हैं। हाईस्कूल में ऐसे बच्चों की संख्या 993 और इंटर में 906 है। जबकि हाईस्कूल में 2508 छात्र प्रथम, 3860 द्वितीय और 1034 तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं।

loksabha election banner

इंटरमीडिएट में 3128 बच्चे प्रथम, 2472 द्वितीय और 21 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी से पास हुए हैं। जबकि 27 छात्र सामान्य पास हुए हैं। इनमें कुछ ऐसे छात्र छात्राएं भी हैं जिन्‍होंने घर की माली हालत के बावजूद भी बोर्ड परीक्षा में अच्‍छे अंक प्राप्‍त किए और अपने माता पिता का नाम ऊंचा किया। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ होनहारों के संघर्ष की कहानी:  

बरेली रोड धान मिल स्थित मोरारजी नगर में वर्षों से शिवा प्रेस की दुकान चलाने वाले शिवा के बेटे सनी दिवाकर ने विज्ञान विषय में 91.60 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। प्रदेश की वरीयता सूची में उनको 25वां स्थान प्राप्त हुआ है। बेटे के मेरिट लिस्ट में आने पर शिवा बेहद खुश हैं।

शिशु भारती विद्या मंदिर के छात्र सनी ने बताया कि वह सेल्फ स्टडी के तौर में घर में सिर्फ ढाई घंटे पढ़ाई करते थे। अब वह एमबीपीजी से बीएससी करने के साथ ही सेना में जाने के लिए तैयारी करेंगे। उन्हें अब देश सेवा करनी है।

बबीता बगड़वाल : सेना में जाकर करना चाहती हैं देश सेवा

हरगोविंद सुयाल सरस्वती विद्या मंदिर छात्रा बबीता बगड़वाल ने 12वीं में 93.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। उनकी प्रदेश में 17वीं रैंक है। उन्होंने बताया कि वह सिर्फ स्कूल व ट्यूशन में पढ़ाई करती थीं, जबकि घर में स्कूल का होमवर्क करने के बाद बैडमिंटन खेलती थीं। परीक्षा नजदीक आने के बाद सभी विषयों का रीविजन किया था। वह अब एनडीए की परीक्षा निकालने के बाद देश सेवा करना चाहती हैं। पढ़ाई के दौरान उन्होंने अपनी बड़ी बहन से सहायता ली थी।

शोएब : रजाई-गद्दे का काम करने वाले के बेटे के 93 प्रतिशत अंक

हरगोविंद सुयाल सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र मो. शोएब ने 12वीं में 93 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। प्रदेश की मेरिट लिस्ट में 18वीं रैंक बनाई है। शोएब ने बताया कि हाईस्कूल में 91.8 प्रतिशत अंक हासिल किए थे। उन्होंने बताया कि वह ट्यूशन भी नहीं पढ़ते थे। घर में रहकर सिर्फ सेल्फ स्टडी करते थे। उनके पिता मोहम्मद समद की रजाई-गद्दे व टैंट की दुकान है। मां आबिदा गृहिणी हैं। बताया कि अब वह नीट की तैयारी करेंगे। आगे चलकर उन्हें डाक्टर बनना है।

पूरन : पहाड़ से पढ़ाई के लिए किया पलायन

जीआइसी नारायणनगर के छात्र पूरन चंद्र के 12वीं में कला संकाय में 91.80 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में 24वीं रैंक प्राप्त की है। उनके पिता केशव दत्त भीमताल में खेती बाड़ी करते हैं। पढ़ाई करने के लिए वह अपने बड़े भाई के साथ हल्द्वानी में किराए के मकान में रहते हैं। उन्होंने बताया कि 10वीं में उनकी 84.6 प्रतिशत अंक थे। मां गीता देवी गृहिणी हैं, आगे चलकर वह बीए की पढ़ाई करेंगे, इसके बाद वह शिक्षक बनना चाहते हैं।

मोहित : प्लंबर के बेटे को मिले 91.2 प्रतिशत अंक

डहरिया सीएमटी कालोनी निवासी प्लंबर खीमानंद चंद्र के बेटे मोहित शर्मा ने 12वीं कक्षा में 91.2 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। उनकी माता सुनीता शर्मा क्लर्क हैं। बताया की स्कूल, ट्यूशन के अलावा वह आनलाइन स्टडी भी करते थे। मोहित ने बताया कि उन्हें अब देश सेवा करनी है, इसके लिए वह आर्म फोर्स के लिए तैयारी करेंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.