Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nainital News : भुजान में कोसी नदी के उफान में बहे दो युवक, एक का शव बरामद, दूसरे की तलाश जारी

    रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर भुजान क्षेत्र में कोसी नदी में नहाने गए दो युवक नदी की तेज धारा में बह गए। इसकी खबर फैलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। नदी से एक शव को मरामद कर लिया गया है दूसरे की तलाश जारी है।

    By Skand ShuklaEdited By: Updated: Sun, 21 Aug 2022 05:17 PM (IST)
    Hero Image
    Nainital News : रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर भुजान क्षेत्र में कोसी नदी में नहाने उतरे थे दोनों युवक

    संवाद सहयोगी, रानीखेत/गरमपानी : नैनीताल जिले के गरमपानी में कोसी नदी की गहराई व उफान से बेखबर नहाने उतरे दो युवक नदी की लहरों में समा गए। घटनास्थल से करीब चार किमी दूर एक युवक का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है। घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भुजान क्षेत्र में नहाने पहुंचे थे युवक

    रविवार को वायु सेना के भवाली स्थित कार्यालय में बतौर ठेकेदारी प्रथा में कार्यरत राजस्थान निवासी रवि कुमार (25) और खुर्द तहसील ग्वालदम निवासी संजय पांडे (21) अपने कुछ साथियों के साथ रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर भुजान क्षेत्र पहुंचे। खाना खाने के बाद दोनों कोसी नदी के किनारे नहाने लगे।

    बारिश से बढ़ा है कोसी का जलस्तर

    पर्वतीय क्षेत्र में बारिश होने से कोसी नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है। देखते ही देखते दोनों कोसी नदी के उफान की जद में आ गए और पलभर में ही ओझल हो गए। दोनों युवकों के नदी में डूबने से हड़कंप मच गया। साथियों की भी चीख पुकार मच गई। आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े तथा डूबे युवक की खोजबीन शुरू की गई।

    एक का शव बरामद दूसरे की तलाश जारी

    घटनास्थल से करीब चार किलोमीटर दूर बढेरी क्षेत्र में नदी के बीचों-बीच एक युवक का शव बरामद कर लिया गया है। स्थानीय गोताखोरों की मदद से नदी के बीचो बीच फंसे शव को बाहर निकालने की जद्दोजहद शुरू कर दी गई है अभी दूसरे युवक का कुछ पता नहीं चल सका है। एसडीआरएफ, पुलिस तथा प्रशासन के अधिकारी मौके की ओर रवाना हो गए।

    बारिश के दौरान नदियों में नहाने से बचें

    मानसून के दिनों में नदियों के किनारे जाने और नहाने से लोगों को मना किया जाता है। अलर्ट बोर्ड लगाए जाते हैं, लेकिन जाने अनजाने लोग जान जोखिम में डाल देते हैं। दअसल पर्वतीय क्षेत्र में बारिश के बाद नदियों का जलस्तर अचानक से बढ़ जाता है और लोग उसके खतरे को भांप नहीं पाते है, नतीजे हादसे का शिकार हो जाते हैं।

    यह भी पढ़ें : गौला नदी में नहाने गए हल्द्वानी के दो किशोर बहे, एक की मौत, दूसरा लापता