Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haldwani News : गौला नदी में नहाने गए हल्द्वानी के दो किशोर बहे, एक की मौत, दूसरा लापता

    Teenagers Washed Away In Gaula River Haldwani चित्रशीला घाट रानीबाग के पास गौला नदी में नहाने गए दो किशोर नदी के तेज प्रवाह में बह गए। एक किशोर के शव को रेस्क्यू कर लिया गया है। दूसरे की तलाश जारी है। दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।

    By Skand ShuklaEdited By: Updated: Sun, 21 Aug 2022 07:09 PM (IST)
    Hero Image
    Haldwani News : गौला नदी में नहाने गए हल्द्वानी के दो किशोर बहे, एक की मौत दूसरा लापता

    जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : Teenagers Washed Away In Gaula River Haldwani : चित्रशीला घाट रानीबाग के पास गौला नदी में नहाने गए दो किशोर नदी के तेज प्रवाह में बह गए। सूचना पर एसडीआरएफ और पुलिस की मौके पर पहुंची। रेस्क्यू अभियान चलाकर एक किशोर का शव बरामद कर लिया गया। दूसरे की तलाश जारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पांच दोस्तों संग गए थे नहाने

    वैजेलजी लाॅज हल्द्वानी निवासी 16 वर्षीय युवराज जोशी पुत्र हरीश जोशी व 17 वर्षीय सुधीर उर्फ गोलू पुत्र राजू गौड़ रविवार को करीब तीन बजे चित्रशीला घाट रानीबाग के पास गौला नदी में पांच दोस्तों के साथ नहाने गए थे। युवराज और सुधीर नहाने के लिए नदी में घुसे ही थे कि तेज बहाव में बह गए।

    साथियों ने मचाया शोर

    उनको बहता हुआ देखकर अन्य साथियों ने शोर मचाया। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मल्ला काठगोदाम चौकी इंचार्ज फिरोज आलम टीम के साथ पहुंचे और रेस्क्यू अभियान चलाया। कुछ युवराज को रेस्क्यू कर लिया गया। पंप कर उसे मौके पर ही कृतिम स्वास देकर चेतना में लाने की कोशिश की गई। कोई हरकत न होने पर पुलिस ने युवराज को बेस अस्पताल भेजा।

    डॉक्टरों ने घोषित किया मृत

    बेस अस्पताल में डाक्टरों ने युवराज को मृत घोषित कर दिया। इधर, सुधीर का पता नहीं चल सका है। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम उसकी तलाश में जुटी हुई है। देर रात तक रेस्क्यू आपरेशन चलाया जाएगा।

    दसवीं के बाद छोड़ दिया था स्कूल

    मृतक युवराज एक साल पहले संस्कृत स्कूल हल्द्वानी में 10वीं का छात्र था। लेकिन उसने इस बार स्कूल छोड़ दिया था। वहीं सुधीर एमबी इंटर कालेज में 10वीं का छात्र है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भेज दिया है।

    इकलौता था युवराज

    युवराज परिवार का इलौता बेटा था। उसकी एक बहन निशा है। घर का चिराग बुझ जाने से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मां, बाप, भाई, बहन की कराह सुनकर लोग सांत्वना देने पहुंच रहे हैं। जबकि सुधीर तीन भाईयाें में दूसरे नंबर का है।

    यह भी पढ़ें : भुजान में कोसी नदी के उफान में बहे दो युवक, एक का शव बरामद, दूसरे की तलाश जारी