Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भीमताल झील में गिरी कार, दाे लोगों की डूबकर मौत, एसडीआर टीम ने किया रेस्‍क्‍यू nainital news

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Mon, 24 Feb 2020 06:40 PM (IST)

    भवाली की ओर से भीमताल आ रही स्विफ्ट कर अनियंत्रियत होकर झील में जा गिरी। आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस-प्रशासन को दी। कु

    भीमताल झील में गिरी कार, दाे लोगों की डूबकर मौत, एसडीआर टीम ने किया रेस्‍क्‍यू nainital news

    भीमताल, जेएनएन :  सोमवार सुबह एक कार सड़क किनारे लगी रेलिंग तोड़ते हुए भीमताल झील में जा गिरी। हादसे में कार सवार दो  लोगों की झील में डूबकर मौत हो गई। मृतकों की पहचान कुलदीप साह (22) पुत्र नंदलाल साह निवासी हवालबाग, जनपद अल्मोड़ा और ललित प्रसाद (20) पुत्र गोपाल राम निवासी भीमताल के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना सोमवार सुबह सवा सात बजे की है। यहां भीमताल-हल्द्वानी मार्ग पर स्विफ्ट डिजायर कार यूके 04 टीए 8726 जैसे ही वन विलास रिसॉर्ट के समीप पहुंची तभी वह झील के किनारे की रेलिंग तोड़ते हुए सीधे झील में जा गिरी। कार को झील में गिरते देख आसपास होटलों में ठहरे पर्यटकों और कर्मचारियों में हड़कंप मच उठा। उन्होंने मामले की जानकारी तुरंत पुलिस को दी। थानाध्यक्ष कैलाश जोशी और एएसपी राजीव मोहन व पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुष्का बडोला फोर्स के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे। कार के झील में डूबने से मौके पर जुटे सभी लोग बेबस थे। इस बीच घटना की जानकारी नैनीताल राजभवन स्थित एसडीआरएफ टीम को दी गई। घटना की जानकारी मिलने के करीब डेढ़ घंटे बाद एसडीआरएफ टीम भीमताल पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया।

    इस पर गोताखोर झील में कूदे और फिर क्रेन के माध्यम से वाहन को झील से बाहर निकाला गया। कार से दो शव बरामद हुए। उनकी शिनाख्त कुलदीप साह (22) पुत्र नंदलाल साह निवासी हवालबाग जनपद अल्मोड़ा और ललित प्रसाद (20) पुत्र गोपाल राम निवासी भीमताल के रूप में हुई। इस पर हादसे की सूचना परिजनों को दी गई। सूचना मिलने पर मृतक ललित प्रसाद के परिजन मौके पर पहुंच गए और विलाप करने लगे। ललित प्रसाद पेशे से ड्राइवर था।

    पुलिस पूछताछ में पता चला की हवालबाग, अल्मोड़ा निवासी मृतक कुलदीप साह संविदा में पंप आपरेटर था और भीमताल के ही भरतपुर में किराये पर रहता था। वह अविवाहित था। उसके पिता की मौत हो चुकी है। घर पर मां रहती है। उसकी छोटी बहन भीमताल में ही स्पोट्र्स की दुकान में काम करती है। हादसे के बाद दोनों युवकों के परिजनों में कोहराम मचा है।

    यह भी पढ़ें : पूर्व दर्जा राज्यमंत्री के बेटे के खाते से 23 बार में निकाल लिए दो लाख

    यह भी पढ़ें : बीसीसीआइ उपाध्यक्ष महिम ने कहा, उत्तराखंड में होगी महिलाओं की चैलेंजर ट्रॉफी