Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nainital Coronavirus Update: यूएसनगर में दो कोरोना संक्रमित मिले, कुमाऊं में 34 पहुंचा आंकड़ा

    ऊधमसिंहनगर में दो कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जिले कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 18 हो गई है।

    By Skand ShuklaEdited By: Updated: Sat, 16 May 2020 08:00 PM (IST)
    Nainital Coronavirus Update: यूएसनगर में दो कोरोना संक्रमित मिले, कुमाऊं में 34 पहुंचा आंकड़ा

    रुद्रपुर, जेएनएन : कुमाऊं में लगातार तीसरे दिन कोरोना के मामले सामने आए हैं। शनिवार को ऊधमसिंहनगर में दो कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसमें एक रुद्रपुर जिला अस्पताल और दूसरा एलडी भट्ट अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है। रुद्रपुर का युवक दिल्ली और काशीपुर निवासी युवक महाराष्ट्र से लौटा था। दोनों के नमूने जांच के लिए हल्द्वानी भेजे गए थे। शनिवार को जांच रिपोर्ट में दोनों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। ऊधमसिंहनगर जिले कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 18 हो गई है। कुमाऊं में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 34 पहुंच गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आठ मई को लौटा प्रवासी युवक

    ऊधमसिंहनगर में सामने आए दोनों संक्रमितों की कांटैक्ट हिस्ट्री निकाली जा रही है। किच्छा नगरपालिका के वार्ड संख्या तीन, सिसई, बंडिया निवासी 18 साल का युवक जांच रिपोर्ट में संक्रमित पाया गया है। प्रवासियों को घर भेजने के लिए एक बस गुरुग्राम से हल्द्वानी आ रही थी, उसी में बैठ कर आठ मई की रात युवक हल्द्वानी पहुंचा। नौ मई को रुद्रपुर जिला मुख्यालय स्थित राधा स्वामी सत्संग ब्यास में स्वास्थ जांच के बाद वह घर चला गया। जहां उसे होम क्वारंटाइन किया गया। सर्दी-जुकाम आदि लक्षण होने पर वह 13 मई को किच्छा चिकित्सालय पहुंचा। जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। 14 मई को भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट शनिवार दोपहर को आई। जिसमें युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है। युवक के पांच परिजनों को जिला अस्पताल में आइसोलेट कर दिया गया है।

    दूध के वाहन में बैठकर पहुंचा ठाकुरद्वारा

    काशीपुर के गुलडिय़ा गांव का 18 वर्षीय युवक दूध के वाहन में बैठकर मुुंबई से ठाकुरद्वारा पहुंच गया। अपने भाई के साथ वापस आ रहे युवक के अतिरिक्त दुग्ध वाहन में 21 अन्य लोग भी थे। जो रास्ते भर ट्रक से उतरते रहे। ठाकुरद्वारा में चालक ने सभी को उतार दिया। जहां से वह पैदल ही घर की ओर निकल पड़े। 13 मई को पुलिस कर्मचारियों ने पैदल आ रहे दो भाइयों से बात की और उन्हेंं एलडी भट्ट चिकित्सालय काशीपुर में आइसोलेट कर दिया। शनिवार को जांच रिपोर्ट में युवक संक्रमित पाया गया। दोनों संक्रमितों को एसटीएच हल्द्वानी इलाज के लिए भेजा जा रहा है।

    बिना पास के घर को निकले थे दोनों भाई

    काशीपुर के गुलडिय़ा के रहने वाले दोनों भाई मुंबई में एक सैलून में काम करते थे। सैलून की कमाई से बचत कर अपने घर भी पैसा भेजते थे। लॉकडाउन के चलते सैलून बंद होने के चलते इनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया। जिसके बाद इन्होंने काशीपुर आने के लिए प्रयास शुरू किया। कोई रास्ता न निकलता देख इन्होंने घर निकलने का फैसला किया। इनके साथ मुरादाबाद व मेरठ के युवक भी इनके साथ निकले। संक्रमित व्यक्ति के भाई का कहना है कि 10 मई को वह काशीपुर के लिए निकले थे। रास्ते में ट्रक के जरिये आधी दूरी तय कि फिर उसके बाद इनको दूध की गाड़ी मिली जिसने यूपी व उत्तराखंड बार्डर पर छोड़ दिया गया।

    यह भी पढ़ें : पिथौरागढ़ निवासी युवक की रुद्रपुर में संदिग्‍ध मौत, सिडकुल में करता था मजदूरी