Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिथौरागढ़ निवासी युवक की रुद्रपुर में संदिग्‍ध मौत, सिडकुल में करता था मजदूरी

    लॉकडाउन के बीच परेशानी अपनी जगह है दूसरी तरह मौतों का ग्राफ बढ़ रहा है। शनिवार को रुद्रपुर के सिडकुल में पिथौरागढ़ निवासी युवक की संदिग्‍ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

    By Skand ShuklaEdited By: Updated: Sat, 16 May 2020 04:28 PM (IST)
    पिथौरागढ़ निवासी युवक की रुद्रपुर में संदिग्‍ध मौत, सिडकुल में करता था मजदूरी

    रुद्रपुर, जेएनएन : लॉकडाउन के बीच परेशानी अपनी जगह है, दूसरी तरह मौतों का ग्राफ बढ़ रहा है। शनिवार को रुद्रपुर के सिडकुल में पिथौरागढ़ निवासी युवक की संदिग्‍ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के मुताबिक मूलरूप से पिथौरागढ़ जिले के कुकरोली निवासी 23 साल का गोविंद सिंह सामंत पुत्र खुसमान सिंह ट्रांजिट कैम्प के सिडकुल ढाल में किराए में रहता था। वह सिडकुल में मजदूरी करता था। शुक्रवार को उसके पेट मे दर्द हुआ। जिसके बाद गोविंद के दोस्त उसे जिला अस्पताल ले गए। अस्पताल में उपचार के बाद वह उसे लेकर वापस आ गए। बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह जब गोविंद के दोस्त उसके कमरे में पहुंचे तो वह मरा हुआ मिला। शोर होने पर आसपास के लोग भी एकत्र हो गए। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर थानाध्यक्ष विद्यादत्‍त  जोशी पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे और घटना की जानकारी ली। साथ ही मृतक के परिजनों को मामले से अवगत कराया। बाद में पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। थानाध्यक्ष विद्यादत्‍त जोशी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि होगी।

    यह भी पढें : मास्क न पहनने व शारीरिक दूरी का पालन न करने पर लगेगा 2000 रुपये तक जुर्माना