एक दुल्हन के दो दावेदार अाए सामने, पुलिस ने ऐसे सुलझाया मामला
एक महिला को लेकर थाने पहुंचे दो युवक आपस में झगड़ने लगे। कहने लगे कि यह मेरी बीवी है। जानिए, फिर पुलिस ने क्या हल निकाला।
लालकुआं, [जेएनएन]: नैनीताल में पुलिस के सामने एक अजीबोगरीब मामला सामने आया। एक महिला को साथ लेकर पुलिस स्टेशन पहुंचे दो व्यक्तियों ने दावा किया कि वह पत्नी है। पहला कहता, ये महिला मेरी पत्नी है तो कुछ देर बाद दूसरा भी यही कहता कि वह उसकी बीवी है। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने क्या हल निकाला, पढ़ें।
नगीना कॉलोनी में निवास करने वाली महिला को लेकर दो व्यक्ति आपस में झगड़ा कर रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा जब दोनों को पकड़कर कोतवाली में लाया गया तो दोनों युवक महिला को अपनी पत्नी बताते हुए एक-दूसरे को गलत साबित करने लगे। महिला को जब कोतवाली में बुलाया तो महिला का कहना था कि वह एक युवक से प्रेम करती है। और उसने आठ जून को एक मंदिर में उसी युवक के साथ विवाह कर लिया।
पढ़ें: युवक के शादी से इन्कार पर पंचायत में महिला ने मारी चप्पल
परंतु परिवारवालों ने 25 जुलाई को उसकी किसी दूसरे युवक से जबरन निकाह कर दिया। वह परिवार द्वारा कराए गए निकाह से संतुष्ट नहीं है। जिस युवक के साथ उसने मंदिर में विवाह किया है। वह उसके साथ रहना चाहती है।
पढ़ें: दो पतियों ने ही कर दिया पत्नियों का सौदा, सात गिरफ्तार
पुलिस ने विवाद को बढ़ता देख दोनों युवकों का शांतिभग की धारा 151 के तहत चालान कर दिया। जबकि महिला को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।