Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand News: घर से खेलने निकले दो छात्र रातभर लापता, सुबह एक का मिला शव दूसरे की तलाश जारी

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 11:19 AM (IST)

    हल्द्वानी के लालकुआं क्षेत्र से दो छात्र खेलने के लिए निकले और लापता हो गए। सुबह गौला नदी के गहरे कुंड से एक छात्र का शव बरामद हुआ। आशंका है कि दूसरा छात्र भी नदी में डूब गया है। पुलिस और स्थानीय लोग उसकी तलाश कर रहे हैं। परिजनों ने घटना की जांच की मांग की है।

    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, हल्द्वानी। लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के मोतीनगर से खेलने के लिए घर से निकले दो छात्र लापता हो गए। रातभर स्वजन व ग्रामीण दोनों की तलाश करते रहे। बुधवार की सुबह संदिग्ध हालत में एक छात्र का शव गौला नदी से बरामद हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आशंका जताई जा रही है कि दूसरा छात्र भी गौला नदी में डूब गया है। मौके पर पहुंची पुलिस व स्थानीय लोगों ने उसकी तलाश शुरू कर दी है। पानी का बहाव कम करने के लिए बुलडोजर मंगवा लिया गया है।

    किशनपुर सकुलिया मोतीनगर निवासी दीवान सिंह का 13 वर्षीय बेटा अंकित भौरियाल कक्षा नौ का छात्र था। जबकि दरपान सिंह दानू का 14 वर्षीय पुत्र कृष 10वीं में पढ़ता है। स्थानीय लोगों के अनुसार मंगलवार की शाम चार बजे दोनों छात्र रोजाना की तरह जंगल में बने मैदान में खेलने के लिए गए थे। इसके बाद घर नहीं लौटे।

    स्वजन व ग्रामीणों ने खोजबीन की तो पता चला कि दो और छात्र मैदान में खेलने के लिए गए थे, लेकिन वह समय पर घर लौट आए। अंकित व कृष रातभर गायब रहे। बुधवार की सुबह स्वजन व ग्रामीण दोनों की तलाश करते हुए गौला नदी में पहुंचे। जहां गहरे कुंड से अंकित का शव बरामद हुआ।

    आशंका है कि इसी कुंड में कृष भी डूबा होगा। इसलिए पुलिस व स्थानीय लोगों ने कृष की तलाश शुरू कर दी है। अंकित की मौत व कृष के लापता होने से स्वजन में कोहराम मचा हुआ है।

    तीन किलो मीटर दूर गौला नदी में कैसे पहुंचे छात्र?

    स्वजन व ग्रामीण बच्चे की मौत को संदिग्ध मान रहे हैं। उनका कहना है कि जहां पर बच्चे खेलने के लिए जाते हैं। वह घर से डेढ़ किलो मीटर दूर है। इसके साथ ही मैदान से गौला नदी की दूरी तीन किलो मीटर है। अंतिम बार शाम छह बजे अंकित व कृष को मैदान पर देखा गया था।

    दोनों में से किसी एक की चप्पल टूट गई थी। इसलिए दोनों चप्पल को तार से बांधकर घर आने की बात कह रहे थे। अब सवाल उठ रहा है कि देर शाम जिन बच्चों को वापस घर लौटना था। वह कैसे गौला नदी में पहुंच गए। ग्रामीणों ने पुलिस ने मामले की गहनता से जांच करने की मांग की है।