Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काॅर्बेट से सटे ढेला गांव में बाघ की दहशत, ग्रामीण की बछिया को मारकर खाया

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Mon, 22 Apr 2019 02:09 PM (IST)

    कॉर्बेट से सटे ढेला गांव में रात में बाघ आ गया। बाघ ने ग्रामीण की बछिया मार डाली। सुबह ग्रामीणों ने बाघ को देखा तो दहशत मच गया।

    काॅर्बेट से सटे ढेला गांव में बाघ की दहशत, ग्रामीण की बछिया को मारकर खाया

    रामनगर, जेएनएन : कॉर्बेट से सटे ढेला गांव में रात में बाघ आ गया। बाघ ने ग्रामीण की बछिया मार डाली। सुबह ग्रामीणों ने बाघ को देखा तो दहशत मच गया।  

    शनिवार रात को ढेला में बाघ ने हरीश रावत की गौशाला के बाहर बछिया को मार डाला। बाघ बछिया के शव को खेत में ले जाकर खा रहा था।सुबह पांच बजे ग्रामीणों ने खेत में बाघ देखा तो हड़कंप मच गया। बाघ को देखकर ग्रामीणों ने शोर मचाया। इसके बाद बाघ खेतों व घरों के समीप से भागता हुआ जंगल को चला गया। इस दौरान एक महिला भी बाल बाल बच गई। ग्रामीणों की सूचना पर कॉर्बेट के ढेला रेंजर संदीप गिरी मौके पर पहुंचे तो उन्हें आक्रोश का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों ने उनकी सुरक्षा की अनदेखी का आरोप लगाया। ग्रामीणों का कहना था कि विभाग अभी तक पशु व फसल क्षति का मुआवजा तक नही दे पाया है। ग्रामीणों ने बाघ को पकड़ने या उसकी आवाजाही पर रोक लगाने के लिए सोलर फेंसिंग लगाने की मांग की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें : घर से घूमने निकले तल्ली हल्द्वानी के दो छात्रों का अपहरण, मुकदमा दर्ज, जांच शुरू

    यह भी पढ़ें : मैथमेटेशियन हरिमोहन ने मैजिक पजल्स में बनाया वर्ल्‍ड रिकॉर्ड, जानिए क्‍या है खास