Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्बेट नेशनल पार्क में झुंड से बिछड़ा टस्कर हाथी, बाघ ने दौड़ा-दौड़ाकर मार डाला

    Updated: Sun, 22 Dec 2024 05:04 PM (IST)

    Tiger Killed Elephant कार्बेट नेशनल पार्क में एक बाघ ने टस्कर हाथी को दौड़ा-दौड़ाकर मार डाला। बाघ तीन दिन से हाथी का पीछा कर रहा था। गश्ती दल ने उसे भगाने का प्रयास भी किया लेकिन उसकी आक्रामकता के आगे कोशिश काम नहीं आई। बाघ ने हाथी को इतना दौड़ाया कि आखिर में वह निढाल होकर जंगल में गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई।

    Hero Image
    Tiger Killed Elephant: झुंड से बिछड़े टस्कर हाथी की जान का दुश्मन बना बाघ। फाइल

    जासं, रामनगर। Tiger Killed Elephant: कार्बेट नेशनल पार्क के बिजरानी पर्यटन जोन में एक बाघ ने टस्कर हाथी को दौड़ा-दौड़ाकर मार डाला। बाघ तीन दिन से टस्कर का पीछेा कर रहा था। गश्ती दल ने उसे भगाने का प्रयास भी किया, पर उसकी आक्रामकता के आगे कोशिश काम नहीं आई। बाघ ने हाथी को इतना दौड़ाया कि आखिर में वह निढाल होकर जंगल में गिर पड़ा और दम तोड़ दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्बेट पार्क प्रशासन ने पोस्टमार्टम के बाद हाथी का शव दफना दिया है। अधिकारियों के अनुसार पोस्टमार्टम के दौरान भी आसपास बाघ की दहाड़ सुनाई दी। कार्बेट पार्क प्रशासन के अनुसार बिजरानी पर्यटन जोन के कक्ष नंबर 12 में बीते गुरुवार से बाघ टस्कर के पीछे पड़ा था और बार-बार उस पर हमला कर रहा था। ट्रैप कैमरों में यह संघर्ष कैद हुआ।

    ग्रामीण पर्यटन पर केंद्र सरकार का जोर, उत्‍तराखंड ने भी बढ़ाए कदम; चुने ये 18 गांव

    बाघ व हाथी के बीच संघर्ष

    गश्त पर निकले वनकर्मियों ने शुक्रवार को बाघ व हाथी के बीच संघर्ष को देखा तो उन्होंने जख्मी हाथी को बचाने के लिए बाघ को भगाने का प्रयास किया, मगर सफल नहीं हुए। शनिवार सुबह सफारी पर निकले पर्यटकों व जिप्सी चालक ने हाथी का शव जंगल में पड़ा होने की सूचना दी।

    जिसके बाद निदेशक डा. साकेत बडोला, उपनिदेशक राहुल मिश्रा, पार्क वार्डन अमित ग्वासाकोटी, रेंजर भानु प्रकाश हर्बोला मौके पर पहुंचे। पशु चिकित्साधिकारी डा. दुष्यंत शर्मा, डा. राजीव सिंह ने मौके पर ही हाथी के शव का पोस्टमार्टम किया।

    हाथी के शरीर के पिछले हिस्से में बाघ के दांत व नाखून के निशान हैं। पार्क वार्डन के अनुसार माना जा रहा है कि हाथी बाघ से बचने के लिए दौड़ता रहा और काफी थक गया। जिस वजह से जमीन पर गिरकर उसकी मौत हो गई। बीमारी का पता लगाने के लिए फोरेसिंक जांच को सैंपल आइवीआरआइ बरेली भेजे जा रहे हैं। पार्क वार्डन के अनुसार यह हाथी अपने झुंड से अलग हो गया था। उसके दांत व अंग सुरक्षित हैं।

    कार्बेट पार्क में जंगल सफारी को पहुंचे इजरायल के राजदूत

    रामनगर: कार्बेट नेशनल पार्क में वीवीआइपी के पहुंचने का सिलसिला जारी है। बीते दिनों देश के मुख्य न्यायाधीश के भ्रमण पर आने के बाद शनिवार को भारत में इजरायली दूतावास के राजदूत रूवेन अजार जंगल सफारी के लिए कार्बेट पार्क पहुंचे हैं।

    भारी सुरक्षा के बीच इजरायल के राजदूत का काफिला आमडंडा स्थित बिजरानी गेट पर पहुंचा। यहां से उन्होंने बिजरानी पर्यटन जोन में जिप्सी सफारी की। शाम को सफारी करने के बाद राजदूत रामनगर के पाटकोट स्थित रिसार्ट लौट गए। रात्रि विश्राम पाटकोट में है। यहां कार्बेट पार्क व स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।

    UPCL ने दिखाई दरियादिली, उत्‍तराखंड के 24 लाख बिजली उपभोक्‍ताओं को मिली बड़ी राहत