अपहरण नहीं हुआ है तीनों युवकों का, दिल्ली पुलिस उठा कर ले गई है nainital news
सितारगंज में एक्सिस बैंक के पास से सोमवार की दोपहर तीन युवकों का अपहरण नहीं हुआ था बल्कि दिल्ली पुलिस उन्हें किसी मामले में पूछताछ के लिए उठा ले गई थी।
सितारगंज, जेएनएन : सितारगंज में एक्सिस बैंक के पास से सोमवार की दोपहर तीन युवकों का अपहरण नहीं हुआ था बल्कि दिल्ली पुलिस उन्हें किसी मामले में पूछताछ के लिए उठा ले गई थी। दिल्ली पुलिस ने यह जानकारी सोमवार की रात 1:00 बजे स्थानीय पुलिस को दी।
नानकमत्ता निवासी विक्रमजीत सिंह, जशनदीप सिंह, अर्शदीप सिंह को सोमवार की दोपहर एक्सिस बैंक के पास से दो वाहन में आए लोगों ने उठा लिया था। विक्रमजीत सिंह के पिता रणजीत सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बेटे के अपहरण की शिकायत की थी। रंजीत सिंह की तहरीर के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए चारों तरफ नाकेबंदी कर दी थी साथ ही सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए थे। कोतवाल सलाउद्दीन ने बताया कि रात 1:00 बजे दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर का फोन आया था। उन्होंने बताया कि किसी मामले में तीनों युवकों को उठाया गया है, पूछताछ के बाद तीनों को छोड़ दिया जाएगा।
तीनों युवक जानलेवा हमले के हैं आरोपित
अगवा हुए तीनों युवक जानलेवा हमले के आरोपित हैं। तीनों की सोमवार को खटीमा न्यायालय में पेशी भी थी। नानकमत्ता के विरिया भूड़ निवासी रंजीत सिंह ने पुलिस को बताया था कि उनका बेटा विक्रमजीत सिंह बताया कि उसके पुत्र का सुनील यादव नाम के युवक से विवाद चल रहा है, जिसका मामला न्यायालय में विचाराधीन है। नानकमत्ता से विक्रमजीत को अपनी कार में बिठा कर लाए गुरचरन ने बताया कि बैंक जाते समय रास्ते में विक्रम के पास नानकमत्ता के ही अर्शदीप सिंह व जयदीप सिंह का फोन आया। इससे वह विक्रम के साथ बैंक के बगल में कार खड़ी कर दी और उसी में दोस्तों का इंतजार करने लगे। इसी दौरान आइ-20 कार से अर्शदीप व जयदीप भी वहां पहुंच गए। दोनों विक्रम की कार में ही बैठकर बात कर रहे थे। इस दौरान लगभग पौने दो बजे गुरचरन पैसा जमा करने के लिए बैंक चला गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।