फिर बढ़ गया क्रेज, 11 हजार अभ्यर्थी 31 मार्च को देंगे बीएड प्रवेश परीक्षा
बीएड पाठ्यक्रम को लेकर अभ्यर्थियों का क्रेज फिर बढ़ गया है। अबकी बार करीब 11 हजार अभ्यर्थियों ने बीएड-एमएड के लिए आवेदन किया है जो पिछले साल से संख्या में ढाई हजार अधिक है।
नैनीताल, जेएनएन : बीएड पाठ्यक्रम को लेकर अभ्यर्थियों का क्रेज फिर बढ़ गया है। अबकी बार करीब 11 हजार अभ्यर्थियों ने बीएड-एमएड के लिए आवेदन किया है, जो पिछले साल से संख्या में ढाई हजार अधिक है। अभ्यर्थियों की संख्या बढऩे की वजह भविष्य में 12वीं बाद चार वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम लागू होने की संभावना मानी जा रही है।
कुमाऊं विवि की बीएड-एमएड प्रवेश परीक्षा 31 मार्च को होनी है। इसके लिए 20 कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा नियंत्रक प्रो. संजय पंत ने बताया कि एमएड परीक्षा के लिए अल्मोड़ा व नैनीताल परिसर के साथ ही महिला डिग्री कॉलेज हल्द्वानी को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। यहां उल्लेखनीय है कि कुमाऊं विवि के परिसरों समेत संबद्ध कॉलेजों व निजी संस्थानों समेत 49 बीएड कॉलेज हैं। इन कॉलेजों में करीब चार हजार सीटें हैं, जबकि अल्मोड़ा परिसर व सरस्वती इंस्टीट्यूट रुद्रपुर में एमएड की सौ सीटें हैं। इन सीटों के लिए 271 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया है।
109 आवेदन निरस्त
कुमाऊं विवि ने बीएड प्रवेश परीक्षा में ऑनलाइन आवेदन के बाद फॉर्म भरने के बाद शुल्क जमा नहीं करने अथवा आवेदन पत्र त्रुटिपूर्ण भरने पर 109 आवेदन निरस्त कर दिए हैं। परीक्षा नियंत्रक के अनुसार वेबसाइट से शनिवार से प्रवेश पत्र डाउनलोड किए जा सकते हैं। परीक्षा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।