Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुमाऊं में तीन साल से अधिक समय से जमे दारोगाओं का होगा तबादला

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Thu, 17 Jan 2019 07:17 PM (IST)

    कुमाऊं में तीन साल या इससे अधिक समय से एक ही जिले में जमे दारोगाओं का तबादला होगा। इसे निर्वाचन आयोग की ओर से निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया पूरी कराने के तौर पर देखा जा रहा है।

    कुमाऊं में तीन साल से अधिक समय से जमे दारोगाओं का होगा तबादला

    नैनीताल, जेएनएन : कुमाऊं में तीन साल या इससे अधिक समय से एक ही जिले में जमे दारोगाओं का तबादला होगा। इस कवायद को निर्वाचन आयोग की ओर से निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया पूरी करने के लिए उठाए जा रहे कदमों के तौर पर देखा जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत निर्वाचन आयोग ने आम चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं। इसके अंतर्गत रिर्टनिंग अफसरों को निर्वाचन प्रक्रिया का प्रशिक्षण देने के लिए मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण दिया जा चुका है। शासन स्तर से भी प्रशासनिक व पुलिस अफसरों के तबादलों का दौर जारी है। अब निचले स्तर पर भी तबादलों की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके तहत कुमाऊं मंडल में तीन साल से अधिक समय से एक ही स्थान पर जमे दारोगा तथा 20 इंस्पेक्टर के तबादले होने हैं। इसके लिए डीआइजी कुमाऊं परिक्षेत्र कार्यालय में स्क्रीनिंग शुरू हो चुकी है। यह प्रक्रिया शुरू होते ही पहुंच और मलाइदार पदों पर जमे दारोगा सम्मानजनक स्थानों पर तैनाती के लिए जुगाड़ लगाने में जुट गए हैं।

    पहाड़ में पोस्टिंग की चिंता

    ऊधमसिंह नगर के अलावा हल्द्वानी में सालों से जमे दरोगा पहाड़ में पोस्टिंग से बचने के लिए तकनीकी वजह तलाश रहे हैं। सियासी आकाओं से भी मनमाफिक तैनाती के लिए सहयोग व हस्तक्षेप की अपेक्षा की जा रही है। दिसंबर अंतिम सप्ताह में रेंज स्तर पर किए गए तबादलों को लेकर विवाद के बाद स्क्रूटनी में फूंक फूंक कर कदम बढ़ाया जा रहा है। डीआइजी अजय जोशी के अनुसार स्क्रूटनी शुरू कर दी गई है। आयोग के निर्देशानुसार तीन साल से अधिक एक स्थान जमे दरोगा व इंस्पेक्टर का तबादला होगा। उन्होंने यह भी बताया कि शुक्रवार को डीजीपी अनिल रतूड़ी व पुलिस मुख्यालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा वीडियोकांफ्रेंसिंग के माध्यम से चुनाव तैयारियों को लेकर फीडबेक लिया जाएगा। साथ ही निष्पक्ष, शांतिपूर्ण चुनाव निपटाने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी साझा की जाएगी।

    यह भी पढ़ें : स्‍टार्टअप शुरू करना चाहते हैं तो खबर पढ़ें, डीआइसी के जीएम के सुझाव आएंगे काम