Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्‍टार्टअप शुरू करना चाहते हैं तो खबर पढ़ें, डीआइसी के जीएम के सुझाव आएंगे काम

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Thu, 17 Jan 2019 08:17 PM (IST)

    दैनिक जागरण के प्रश्न पहर में बुधवार को जिला उद्योग केंद्र (डीआइसी) के जीएम विपिन कुमार ने पाठकों के सवालों के जवाब दिए।

    स्‍टार्टअप शुरू करना चाहते हैं तो खबर पढ़ें, डीआइसी के जीएम के सुझाव आएंगे काम

    हल्द्वानी, जेएनएन : दैनिक जागरण के प्रश्न पहर में बुधवार को जिला उद्योग केंद्र (डीआइसी) के जीएम विपिन कुमार ने पाठकों के सवालों के जवाब दिए। उन्होंने कहा कि व्यक्ति के पास इच्छाशक्ति और विजन होने पर कोई भी रोजगार शुरू किया जा सकता है। डीआइसी से संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमइजीपी), पर्यटन की वीर चंद्र सिंह गढ़वाली योजना से लाभ उठाया जा सकता है। खादी आयोग, खादी बोर्ड, कृषि व उद्यान विभाग की भी मदद देते हैं। जीएम उद्योग ने कहा कि बाजार की मांग और अपनी क्षमताओं के अनुरूप उद्यम शुरू करना बेहतर विकल्प रहेगा। जिलेभर से तमाम लोगों ने फोन पर अपने सवालों के जवाब जाने।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सड़क के मानक बन रहे बाधक
    हल्द्वानी के बसानी निवासी विनय साह ने जिला उद्योग केंद्र से स्वीकृति मिलने के बाद एक साल पहले रिसॉर्ट का काम शुरू कराया। प्रश्न पहर में फोन कर साह ने बताया कि 15 लाख निवेश कर चुके हैं। ग्रामीण क्षेत्र होने से टाउन प्लानिंग में नक्शा पास कराने पहुंचे। 26 फीट सड़क के मानक के कारण नक्शा पास नहीं हुआ। लोन भी अटका है। डीआइसी के जीएम विपिन कुमार ने बताया सड़क के कारण कई प्रोजेक्ट शुरू नहीं हो पा रहे हैं।

    प्रश्न पहर में आए मुख्य सवाल व उनके जवाब

    सवाल : मैं बारहवीं पास हूं। अपना कोई रोजगार शुरू करना चाहता हूं क्या करूं?
    - बालम सिंह मेहरा, गौजाजाली हल्द्वानी

    जवाब : अपना हुनर व बाजार की संभावनाएं देखकर काम शुरू कर सकते हैं। विशेषज्ञों से सलाह लें। जिला उद्योग केंद्र की हेल्प डेस्क से संपर्क करें।

    सवाल : वाटर पार्क खोलना चाहता हूं, कहां से मदद मिलेगी।
    - मोहित पाटनी, कठघरिया हल्द्वानी

    जवाब : इसके लिए 2-3 बीघा जमीन चाहिए होगी। वाटर पार्क में फन एक्टिविटी, रेस्टोरेंट जैसी सुविधा भी शामिल कर सकते हैं। अच्छा प्रस्ताव बनाकर लाएं। बैंक जरूर मदद करेंगे।

    सवाल : होटल खोलना चाहता हूं। कहां से मदद लेना बेहतर विकल्प रहेगा?
    - पंकज गुप्ता, रामपुर रोड

    जवाब : वीर चंद्र सिंह गढ़वाली दस लाख तक की मदद करता है। अगर इससे अधिक का प्रोजेक्ट है तो प्रस्ताव बनाकर जिला उद्योग केंद्र आएं। निवेश व ब्याज दोनों में मदद मिलेगा।

    सवाल : 30 लाख तक के बजट में रेस्टोरेंट खोलना चाहते हैं, उचित सलाह दें।
    - सुमन बिष्ट, मल्ली बमौरी हल्द्वानी

    जवाब : अगर आप 30 से 40 लाख तक की पूंजी निवेश करता चाहती हैं तो एमएसएमई के तहत रिसार्ट खोलना अधिक फायदेमंद होगा। अच्छा प्रस्ताव बनाकर हमारे यहां आएं। रेस्टोरेंट ही खोलना चाहें तो पीएमईजीपी से 10 लाख तक की मदद ले सकते हैं।

    सवाल : 5-6 बीघा जमीन में फन वैली विकसित करना चाहता हूं, कहां से मदद मिलेगी।
    - राजीव सुयाल, कठघरिया हल्द्वानी

    जवाब : रोजगार अच्छा है। सोच-समझने के बाद इस्टीमेट बनाएं। प्रस्ताव अच्छा बना तो कोई भी बैंक आपको लोन दे सकता है।

    सवाल : कैमिस्ट्री से एमएससी कर रही हूं। कौन सा रोजगार शुरू कर सकती हूं?
    - स्नेहा, कोटाबाग

    जवाब : हर्बल प्लांट शुरू करना आपके लिए बेहतर विकल्प रहेगा। कोटाबाग में पहले से तीन प्लांट चल रहे हैं, उनसे फीड बैक ले सकती हैं।

    सवाल : इको फ्रेंडली बैग बनाने की इकाई स्थापित करने के लिए कहां से मदद मिलेगी?
    - विक्रम सिंह बिष्ट, बेलपोखरा

    जवाब : प्रोजेक्ट शुरू करने से पहले पूरा होम वर्क कर लें। प्रोजेक्ट बनाकर पीएमईजीपी के तहत ऑनलाइन आवेदन करें।

    सवाल : कार मैकेनिक हूं। अल्मोड़ा जिले में आटोमोबाइल वर्कशॉप खोलने के लिए कहां से मदद मिलेगी?
    - राहुल, बेतालघाट

    जवाब : प्रोजेक्ट बनाकर अल्मोड़ा जिला उद्योग केंद्र के माध्यम से पीएमईजीपी के तहत आवेदन करें। 10 फीसद पूंजी खुद की लगानी होगी, बाकि बैंक देगा।

    यह भी पढ़ें : बेतालघाट ब्‍लॉक में बदली तस्‍वीर, एक हजार लड़कों पर 1298 बेटियां
    यह भी पढ़ें : उत्‍तराखंड के इस गांव में पीरियड के दौरान अलग भवन में रहती हैं महिलाएं