मालकिन को कमरे में बंद कर चोरों ने खंगाला घर, लाखों के जेवरात लेकर फरार Nainital News
रुद्रपुर में चोरों ने महिला व उसके बच्चों को कमरे में बंद कर लाखों का सामान चुरा लिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
रुद्रपुर, जेएनएन : औद्योगिक नगरी में अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा। रुद्रपुर में चोरों ने महिला व उसके बच्चों को कमरे में बंद कर लाखों का सामान चुरा लिया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालते हुए चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
मूल गांव बिहार गए थे मुखिया
पुलिस के मुताबिक खेड़ा कालोनी निवासी बच्चू सिंह एफसीआई से सेवानिवृत्त हैं। इन दिनों वह अपने पैतृक गांव बिहार गए हुए हैं। उनकी पत्नी राम प्यारी और अन्य परिजन रुद्रपुर में रहते हैं। बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात परिवार के सभी सदस्यों ने खाना खाया और अपने अपने कमरे में सोने चले गए। देर रात चोर घर में घुस आए और कमरों को बाहर से बंद कर कुंडी लगा ली। इसके बाद उन्होंने बच्चू सिंह के कमरे को खंगाला शुरू किया। कमरे में रखा एक बक्शा चुरा ले गए। शनिवार सुबह परिजन जागे तो दरवाजा बाहर से बंद था।
पड़ोसियों ने खोला घर का कुंडा
घर के भीतर बंद लोगों के शोर मचाने पर पड़ोसियों ने बाहर से लगी कुंडी खोलकर राम प्यारी व अन्य लोगों को बाहर निकाला। इस दौरान बच्चू सिंह के कमरे का सामान बिखरा हुआ था। कमरे में रखा बक्शा गायब था। बाद में परिजन मेयर राम बाबू के साथ कोतवाली पहुंचे और पुलिस को चोरी की सूचना दी। सूचना पर पुलिस पहुंची और जानकारी ली। इस दौरान राम प्यारी ने बताया कि बक्शे में सोने के झुमके, सोने का मंगलसूत्र, दो अंगूठियां, चांदी के जेवरातव हजारों की नगदी समेत दो-तीन लाख का सामान था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।