घर से करीब 29 तोले सोने के जेवर और लाखों के ऑस्ट्रेलियन डॉलर चोरी
किच्छा स्थित आइडिया कॉलोनी में एक घर से संदिग्ध परिस्थतियों में 29 तोले सोने के जेवर समेत दस हजार ऑस्ट्रेलियन डॉलर चोरी हुए हैं।
नैनीताल, जेएनएन। ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले परिवार के किच्छा(ऊधमसिंह नगर) में आइडिया कॉलोनी स्थित पैतृक घर से संदिग्ध परिस्थितियों में 29 तोले सोने के जेवरात और साढ़े छह लाख रुपये मूल्य के ऑस्ट्रेलियन डॉलर चोरी हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
दरअसल, कॉलोनी निवासी किसान हरभजन सिंह का परिवार ऑस्ट्रेलिया में रहता है। 13 दिसंबर को हापुड़ में एक वैवाहिक समारोह में हिस्सा लेने के लिए परिवार भारत आया था। इस दौरान उन्होंने बैंक के लॉकर में रखे सोने के जेवर निकाले थे। इसके बाद हरभजन सिंह आइडिया कॉलोनी अपने पैतृक घर पर आ गए। पत्नी और बेटा हापुड़ से ही वापस आस्ट्रेलिया चले गए।
बिलासपुर में दूसरी शादी होने के कारण हरभजन सिंह ने घर में बने लॉकर में सोने के जेवरात और आस्टे्रलियन डॉलर रख दिए। 28 दिसंबर देर रात जब वह बिलासपुर से वापस लौटे तो अलमारी में रखा पर्स बाहर दिखा। इस पर उन्होंने लॉकर खोल कर देखा तो उसमें से 29 तोले सोने के जेवरात और साढ़े छह लाख रुपये के आस्ट्रेलियन डॉलर गायब थे। 29 दिसंबर को उन्होंने पुलिस को चोरी की सूचना दी तो एसपी सिटी देवेंद्र पींचा ने घटना स्थल का निरीक्षण किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।