Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीएम साह ओपन थियेटर को गोद देने से रंगकर्मी भड़के, नैनीताल में किया प्रदर्शन

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sun, 17 Jun 2018 05:30 PM (IST)

    शहर के मल्लीताल में एनएसडी के निदेशक रहे बीएम साह की स्मृति में बने ओपन थियेटर को जनहित संघठन को गोद देने की कवायद से रंगकर्मी भड़क गए हैं।

    बीएम साह ओपन थियेटर को गोद देने से रंगकर्मी भड़के, नैनीताल में किया प्रदर्शन

    नैनीताल, [जेएनएन]: शहर के मल्लीताल में एनएसडी के निदेशक रहे बीएम साह की स्मृति में बने ओपन थियेटर को जनहित संघठन को  गोद देने की कवायद से रंगकर्मी भड़क गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि जनहित संगठन के लोगों ने कल रात समापन समारोह तक नहीं होने दिया और अस्थायी ग्रीन रूम तक उखाड़ दिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विरोध में रंगकर्मियों ने पार्क के गेट पर भी सांकेतिक प्रदर्शन कर साफ कर दिया कि यही पार्क किसी भी संस्था को दिया गया तो आरपार की लड़ाई लड़ी जाएगी। प्रदर्शन के बाद बीएम साह ओपन थियेटर में प्रेस वार्ता में वरिष्ठ रंगकर्मी इदरीश मलिक, डॉ मोहित सनवाल, संजय तिवारी, मदन मेहरा, नबीन बेगाना, मनोज टोनी, पवन कुमार, तारा चौधरी, किशन लाल, नासिर अली, मुकेश धस्माना, सुनील, अजय कुमार, महेश जोशी समेत अन्य ने जनहित संगठन पर जमकर भड़ास निकाली। 

    उन्होंने आरोप लगाया कि संगठन ने पालिकाध्यक्ष चुनाव में अध्यक्ष पद का प्रत्याशी घोषित किया है, ऐसे में इस संगठन को पार्क गोद नहीं दिया जा सकता। कहा कि वरिष्ठ लोग होने की वजह से संस्था के लोगों को पार्क में आने पर आवभगत की, मगर ये लोग साजिश रचकर पार्क को अपना कब्जा कर लेंगे इस साजिश की आशंका नहीं थी। 

    उन्होंने कहा कि इस थियेटर में पिछले 20 साल से पार्क में नाट्य मंचन हो रहा है। ग्रीष्मोत्सव में नामी कलाकार प्रस्तुति देते हैं। नई पीढ़ी को भी प्रशिक्षित कर रहे हैं। 2005 में तत्कालीन डीएम निधिमणि त्रिपाठी द्वारा भी रंगकर्मियों को नाटक करने को कहा था। 

    उन्होंने बताया कि कि नैनीताल से 17 एनएसडी पास व छह एफटीआई पास हैं। रंगकर्मियों के लिए ऑडिटोरियम की घोषणा हुई मगर आजतक घोषणा पर अमल नहीं हुआ। नैनीताल क्लब के शैले हॉल का किराया अत्यधिक बढ़ा दिया है। तय हुआ कि इस मामले में डीएम व पालिका प्रशासक को ज्ञापन दिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में कर्मचारियों का दो दिनी कार्य बहिष्कार, बढ़ रही लोगों की दिक्कतें

    यह भी पढ़ें: पिथौरागढ़ शहर में तीन दिन से जलापूर्ति ठप, कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

    यह भी पढ़ें: सड़क बनाई पर जल निकासी का नहीं रखा ध्यान, आक्रोशित लोगों ने किया प्रदर्शन