Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हेडफोन लगाकर उप्र निवासी युवक पार कर रहा था ट्रैक, ट्रेन से कटकर हुई दर्दनाक मौत

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Sun, 22 Sep 2019 10:43 AM (IST)

    काशीपुर-रामनगर की सीमा से सटे गोशाला क्षेत्र में कान में हेडफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पार कर रहे युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।

    हेडफोन लगाकर उप्र निवासी युवक पार कर रहा था ट्रैक, ट्रेन से कटकर हुई दर्दनाक मौत

    रामनगर, जेएनएन : काशीपुर-रामनगर की सीमा से सटे गोशाला क्षेत्र में कान में हेडफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पार कर रहे युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। रामनगर से सप्ताह में तीन दिन ट्रेन हरिद्वार के लिए चलती है। शनिवार सुबह 9.30 बजे ट्रेन गोशाला के पास से गुजर रही थी। इस दौरान मूल रूप से बहादुर भाटी कुंडा थाना हजूरपुर बहराइच उप्र निवासी रामकुमार (32)  पुत्र जानकी प्रसाद कान में हेडफोन लगाकर रेलवे ट्रेक पार कर रहा था। ट्रेन ने हॉर्न भी दिया, लेकिन वह ट्रेन की आवाज को कान में लगे हेडफोन की वजह से नहीं सुन पाया। इससे वह ट्रेन की चपेट में आकर कट गया। मौके पर ही युवक की मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गेट पर तैनात रेलवे कर्मी मौके पर दौड़े। लेकिन उसने दम तोड़ दिया था। बताया जा रहा है कि मृतक काशीपुर क्षेत्र में कुमाऊं कॉलोनी स्थित शांति नगर निवासी धर्मेंद्र के मकान में किराए पर रह रहा था। सूचना पर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। जीआरपी ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया है। घटना के बाद लोगों ने शव की शिनाख्त होने के बाद धर्मेंद्र के परिजनों सूचना दे दी है।

    यह भी पढ़ें : आपत्तिजनक टिप्पणी करने से मना किया तो वाट्सएप के ग्रुप एडमिन ने मार दी गोली

    comedy show banner
    comedy show banner