Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपत्तिजनक टिप्पणी करने से मना किया तो वाट्सएप के ग्रुप एडमिन ने मार दी गोली

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Fri, 20 Sep 2019 08:14 AM (IST)

    वाट्सएप ग्रुप में आपत्तिजनक टिप्पणी से मना करने पर नाराज ग्रुप एडमिन हरमन सिंह ने पिस्टल से चचेरे भाइयों हरजीत व मंदीप को गोली मार दी।

    आपत्तिजनक टिप्पणी करने से मना किया तो वाट्सएप के ग्रुप एडमिन ने मार दी गोली

    काशीपुर (ऊधमसिंह नगर)  जेएनएन : वाट्सएप ग्रुप में आपत्तिजनक टिप्पणी से मना करने पर नाराज ग्रुप एडमिन हरमन सिंह ने पिस्टल से चचेरे भाइयों हरजीत व मंदीप को गोली मार दी। मनदीप को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस हत्या के प्रयास के आरोप में हरमन सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।    

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना बुधवार देर रात की है। गिन्नी खेड़ा निवासी हरजीत सिंह (26) के दोस्त के मामा का बेटा हरमन सिंह छोई रामनगर में रहता है। हरजीत ने बताया कि वह हरमन को दस साल से जानता है। हरमन द्वारा बनाए वाट्सएप ग्रुप डॉग्स फाइट का सदस्य भी है। हरजीत का आरोप है कि कुछ दिनों से हरमन ग्रुप पर उसके लिए आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहा था। कई बार हरमन को मना किया, लेकिन वह नहीं माना। एक सप्ताह से उसकी बदतमीजी और बढ़ती गई। 

    बुधवार शाम उसने हरमन को पुन: ग्रुप पर गाली गलौज करने से मना किया तो हरमन उससे उलझ गया। कुछ देर में काशीपुर आने काशीपुर स्टेडियम के पास स्थित चुंगी पर मिलने को कहा। हरजीत ने बताया वह अपने चचेरे भाई मनदीप सिंह के साथ बाइक से चुंगी पर पहुंचा। हरमन वहां सफेद रंग की स्कॉॢपयो से रात करीब एक बजे पहुंचा और दोनों पर अपनी गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। विरोध करने पर गुस्साए हरमन ने पिस्टल निकाली और उन पर फायर कर दिया। एक गोली हरजीत के बाएं पैर को चीरते हुए निकल गई और दूसरी गोली मनदीप के दाएं पैर को छूते हुए निकली। हमले से हरजीत मौके पर गिर पड़ा। 

    मनदीप उसे बाइक पर बैठाकर सीधे थाने ले गया। वहां से पुलिस ने दोनों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने गंभीर हालत देख दोनों को रेफर कर दिया। बाद में जसपुर बस अड्डे के निकट एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मनदीप की तहरीर पर हरमन के खिलाफ हत्या के प्रयास के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया। 

    यह भी पढ़ें : नोट्स देने के बहाने घर बुलाकर पशुधन प्रसार अधिकारी ने युवती से किया दुष्‍कर्म, मुकदमा दर्ज

    यह भी पढ़ें : तराई में तस्करों के टारगेट पर दुर्लभ पेंगोलिन, अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में लाखों में बिकते हैं खाल और मांस

    comedy show banner
    comedy show banner