Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छात्रसंघ चुनाव : एनएसयूआइ के विरोध पर युवा कांग्रेस के पांच नेताओं पर गिरी गाज

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Sun, 08 Sep 2019 08:16 PM (IST)

    छात्रसंघ चुनाव में दावेदारी पेश कर रहे एनएसयूआइ प्रत्याशियों का विरोध करना युवा कांग्रेस के पांच पदाधिकारियों को भारी पड़ गया है।

    छात्रसंघ चुनाव : एनएसयूआइ के विरोध पर युवा कांग्रेस के पांच नेताओं पर गिरी गाज

    हल्द्वानी, जेएनएन : छात्रसंघ चुनाव में दावेदारी पेश कर रहे एनएसयूआइ प्रत्याशियों का विरोध करना युवा कांग्रेस के पांच पदाधिकारियों को भारी पड़ गया है। युकां के प्रदेश प्रभारी अंकुर वर्मा, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर व नैनीताल जिला प्रभारी अब्दुल कादिर की संस्तुति पर जिले के पांच पदाधिकारियों को संगठन से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गजेंद्र सिंह गौनिया ने अपने लेटर पैड पर शनिवार देर शाम पांचों पदाधिकारियों के नाम और उनके निष्कासन की पुष्टि की, जिन्हें संगठन से निष्कासित किया है उनमें विधानसभा उपाध्यक्ष हल्द्वानी पंकज जोशी, जिला सचिव प्रदीप बिष्ट, समन्वयक गुंजन बाफिला, महासचिव अखिल तिवारी, महासचिव ओमी नैनवाल शामिल हैं। इसके अलावा जिलाध्यक्ष गौनिया की संस्तुति पर प्रदीप नेगी को लालकुआं, शिवराज बिष्ट को रामनगर, हेमंत कुमार को कालाढूंगी, जीवन बिष्ट को नैनीताल, प्रवीण भट्ट को भीमताल व अरनव कंबोज को हल्द्वानी विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी भी नियुक्त किया गया है।

    एमबीपीजी में नौ प्रत्याशियों से मांगा स्पष्टीकरण

    एमबीपीजी में अध्यक्ष समेत अन्य पदों पर चुनाव लड़ रहे नौ प्रत्याशियों से कॉलेज प्रशासन ने स्पष्टीकरण मांगा है। शनिवार को आमसभा के दौरान इन सभी प्रत्याशियों को स्पष्टीकरण तामिल कराए गए। प्रत्याशियों से 24 घंटे के अंदर जवाब देने को कहा गया है। चीफ प्रॉक्टर डॉ. विनय विद्यालंकार ने बताया कि भोटियापड़ाव चौकी पुलिस ने इन सभी को लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों के उल्लंघन का दोषी माना है। पुलिस ने कार्रवाई को लेकर कॉलेज प्रशासन को पत्र भेजा है।

    यह भी पढ़ें : छात्रसंघ चुनाव : डीएसबी में सात मिनट भी नहीं बोल पाए कई प्रत्याशी