नवोदय स्कूल की परीक्षा देने सेंटर पर पहुंचे छात्र तो लटका मिला ताला, जानिए कारण
नवोदय विद्वयालय की प्रवेश परीक्षा को लेकर रामनगर में अव्यवस्था हावी रही। बच्चों के प्रवेश पत्र में गलत परीक्षा केंद्र लिख दिया गया। जब वे केंद्र पर पह ...और पढ़ें

रामनगर, जेएनएन : जवाहर नवोदय विद्दालय की प्रवेश परीक्षा को लेकर रामनगर में अव्यवस्था हावी रही। बच्चों के प्रवेश पत्र में गलत परीक्षा केंद्र लिख दिया गया। जब वह उस केंद्र पर पहुंचे तो वहां ताला लटका देख परेशान हो गए। इसके बाद वे सही परीक्षा केंद्र में पहुंचे।
कक्षा छह में जवाहर नवोदय विद्दालय में प्रवेश के लिए देशभर में शनिवार को प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था। नैनीताल जिले में नवोदय विद्वयालय सुयालबाड़ी के लिए भी परीक्षा थी। जिसमें रामनगर से करीब 490 बच्चों ने आवेदन किया था। बच्चों को परीक्षा के लिए जो प्रवेश पत्र मिला उसमें जीआईसी गुलरघट्टी लिखा था। शनिवार को जब अभिभावक परीक्षा केंद्र गुलरघट्टी पहुंचे तो गेट पर ताला लटका देख दंग रह गए। पूछताछ में पता चला कि प्रवेश पत्र में केंद्र गलत छपा है। इसके बाद लोग भटकते हुए तय केंद्र जीआईसी खताड़ी में पहुंचे। इस दौरान अभिवावकों ने नाराजगी जताई। इसके अलावा कई बच्चों के प्रवेश पत्र में रामनगर की जगह रामगढ़ मुक्तेशर लिखा था। ऐसे बच्चे परीक्षा नहीं दे पाए। परीक्षा प्रभारी सत्येंद्र ने बताया कि गलती किस स्तर से हुई,इसकी जांच की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।