Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा नेता की दुकान से हजारों की चोरी, पुलिस में मचा हड़कंप

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Thu, 16 May 2019 02:58 PM (IST)

    नगर में सक्रिय चोरों ने रात में भाजपा नेता की कन्फेक्शनरी की दुकान के ताले तोड़ तीस हजार रुपये का माल पार कर लिया।

    भाजपा नेता की दुकान से हजारों की चोरी, पुलिस में मचा हड़कंप

    रामनगर, जेएनएन : नगर में सक्रिय चोरों ने रात में भाजपा नेता की कन्फेक्शनरी की दुकान के ताले तोड़ तीस हजार रुपये का माल पार कर लिया। इससे पहले चोरों ने एक और अन्य दुकान में भी ताला तोडऩे का प्रयास किया। एक सप्ताह पहले भी कोतवाली से 50 कदम की दूरी पर जूस की दुकान में चोरी हुई थी। चोरों की सक्रियता से लोगों में सुरक्षा को लेकर दहशत बनी हुई है। वहीं मामला बीजेपी नेता से जुड़ा होने के कारण पुलिस में भी हड़कंप मचा हुआ है। भाजपा नगर मंडल महामंत्री मनोज रावत की सृष्टि कन्फेक्शनरी की नाम से लखनपुर चौराहे पर दुकान है। मनोज का छोटा भाई दीपक दुकान चलाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार रात 11 बजे वह दुकान बंद करके घर चला गया। रात में एक बजे करीब चोरों ने दुकान के बाहर लगी लोहे की जाली का ताला तोड़ा। चोर ने गल्ला खोलकर नकदी चुराई। दुकान में रखा सामान भी अस्त-व्यस्त कर दिया। बुधवार की सुबह छह बजे पड़ोसी शांति ने दुकान खुली देखी तो मनोज रावत को फोन से चोरी की जानकारी दी। इसके बाद मनोज का छोटा भाई दीपक दुकान पर पहुंचा। सूचना मिलने पर पुलिस ने दुकान में मौका मुआयना कर जांच की। मनोज ने बताया कि गल्ले में 30 हजार रुपये की नकदी देनदारी के लिए रखी थी, जिन्हें चोर ले गया। इसके अलावा दस हजार रुपये कीमत का मोबाइल भी चोर ले गया। चोर ने कन्फेक्शनरी की दुकान के सामने बावर्ची रेस्टोरेंट का ताला भी तोड़ा था। हालांकि वह वहां चोरी नहीं कर पाए।

    दो जगह आई कैमरे में तस्वीर

    लखनपुर चौराहे के समीप लगे सीसीटीवी कैमरे में एक युवक लोहे की रॉड लेकर दुकान की ओर आता दिख रहा है। 20 मिनट बाद वह दुकान से निकल रहा है। इसके दस मिनट बाद वही युवक की तस्वीर रोडवेज डिपो के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में आई है। बताया जाता रहा है कि चोरों की संख्या ज्यादा भी हो सकती है।

    यह भी पढ़ें : सात जन्मों के रिश्ते में रोड़ा बन गया पहला प्यार

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप